मैं CM पद की जिम्मेदारी नहीं लेता तो बालासाहेब का नालायक बेटा कहलाता-उद्धव ठाकरे

0

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हो चुके हैं. करीब 1 महीने तक चले खींचतान के बाद शुक्रवार को उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शुक्रवार को कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं अप्रत्याशित रूप से सीएम बन गया. यह जिम्मेदारी मेरे पास आई और अगर मैं इससे दूर भागता तो मुझे बालासाहेब ठाकरे का नालायक बेटा कहा जाता.’

मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को विभिन्न मंत्रालयों के सचिवों के साथ बैठक की. अफसरों के साथ मीटिंग में उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि जनता का पैसा बेवजह बर्बाद न करें और इसको लेकर सतर्क रहने की जरुरत है.

बैठक खत्म होने के बाद उद्धव ठाकरे प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से रू-ब-रू हुए. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘मुझे आज आपसे बात करके काफी खुशी हो रही है. हमारा रिश्ता काफी लंबा रहा है, जब शिवसेना के प्रमुख बाला साहेब ठाकरे हुआ करते थे.’

उन्होंने कहा, ‘मैं पहला मुख्यमंत्री हूं जो मुंबई में पैदा हुआ. यह बात मेरे दिमाग में रहेगी कि इस शहर के लिए मैं क्या कर सकता हूं.’

‘अब तक 2-3 बार ही मंत्रालय आया’
उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि मैं ऐसा सीएम हूं जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी, मेरे परिवार में किसी ने सीधे तौर पर सरकार नहीं चलाई. मैं अपने पूरे जीवन में केवल 2-3 बार ही मंत्रालय गया हूं.’

उद्धव ठाकरे ने राज्य की खस्ताहाल स्थिति पर कहा कि इतने सालों में भी महाराष्ट्र के हालात जस के तस हैं. मेरे दादाजी कहा करते थे कि जब कोई पत्रकार किसी की आलोचना करता है तो संबंधित व्यक्ति को भी उन चीजों के बारे में सोचना चाहिए. किसी ने अब तक यह सवाल नहीं किया कि जो वादे पिछली सरकार ने किए थे क्या वे पूरे हुए? आपको भी इसके लिए सजग रहना होगा.

Previous articleआईपीसी और सीआरपीसी में किया जाएगा बदलाव-अमित शाह
Next articleराशिफल : 30 नवम्बर 2019 जाने क्या कहता है शनिवार का दिन