मोदी सरकार के 36 मंत्री करेंगे कश्मीर का दौरा, बताएंगे 370 हटाने के फायदे

0

अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किए जाने के सकारात्मक प्रभावों और क्षेत्र के लिए सरकार के विकास कदमों के बारे में लोगों को अवगत कराने के वास्ते 36 केन्द्रीय मंत्रियों का एक समूह इस महीने के अंत में जम्मू कश्मीर के दौरे पर जाएगा। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मंत्रियों के जम्मू कश्मीर यात्रा कार्यक्रम को 17 जनवरी को केन्द्रीय मंत्रिपरिषद की एक बैठक में अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि यह यात्रा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की एक पहल है और मंत्रालय इसमें समन्वय कर रहा है। केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल के 19 जनवरी को केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की यात्रा किए जाने की उम्मीद है।

Previous articleगैंगस्टर करीम लाला से मिला करती थीं इंदिरा गांधी-संजय राउत
Next articleशरणार्थियों से पहले भारतीय अल्पसंख्यकों और दलितों पर ध्यान दे सरकार-ओवैसी