म.प्र. भोज मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र का उद्घाटन

0

शासकीय कन्या महाविद्यालय, बड़वानी में म.प्र. भोज मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र का उद्घाटन शनिवार को सांसद श्री सुभाष पटेल के मुख्य आतिथ्य, विशिष्ट अतिथि डॉ. रवीन्द्र कान्हेरे कुलपति, विशेष अतिथि माननीय श्री ओमप्रकाश खण्डेलवाल जिला अध्यक्ष भाजपा जिला बड़वानी, भुतपूर्व विधायक माननीय प्रेमसिंग पटेल के कर कमलों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि माननीय डॉ. रवीन्द्र कान्हेरे द्वारा भोज मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र की अवधारणा पर विशिष्ट वक्तव्य दिया गया। आपने बताया की इस विद्यालय के माध्यम से उन विद्यार्थीयों के द्वारा शिक्षा ग्रहण की जाती है, जो किसी कारणवश महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण नही कर पाते है। अतः मेरे मन में यह विचार आया की क्यों न बड़वानी जिले के दूरस्थ अंचलों पाटी, बड़वानी, बोकराटा में ऐसे अध्ययन केन्द्र खोले जावे जिससे ग्रामीण विद्यार्थी लाभान्वित हो सके। अतः इस केन्द्र को इसी उद्देश्य के साथ शासकीय कन्या महाविद्यालय, बड़वानी में खोला जा रहा है।

इसी कड़ी में डॉ. दिनेश वार्ष्णेय इन्दौर के द्वारा भी वक्तव्य में कहा की शिक्षा से वंचित लोगो को शिक्षित करने के उद्देश्य से भोज मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना 1991 में म.प्र. में की गई। इसमें दो प्रकार के पाठ्यक्रम संचालित होते है। दिव्यांगो को लिए ब्रेल लिपि के द्वारा कम्प्यूटर के ज्ञान का विशिष्ट कोर्स इस विश्वविद्यालय द्वारा चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के विशेष अतिथि माननीय श्री ओमप्रकाश खण्डेलवाल द्वारा भी छात्राओं को शिक्षा हेतु प्रेरित किया गया और कहा गया की छात्राएँ अपनी मेहनत और दृढ़ आत्मविश्वास से प्रत्येक कार्य कर सकती है। आपने व्यक्तित्व निर्माण के लिए विचारों पर जोर दिया और प्रत्येक कार्य मन से करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद सुभाष पटेल द्वारा भोज मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी के शुभारंभ की घोषणा की साथ ही उन्होंने सेंधवा में भी क्षेत्रीय ईकाई के खोले जाने की घोषण के साथ एक-एक लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की। महाविद्यालय में वर्ष 2022 तक सभी विषयों में पी.जी. कोर्सेस खोले जाने की घोषणा की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय सांसद सुभाष पटेल, विशिष्ट अतिथि डॉ. रवीन्द्र कान्हेरे जी कुलपति, विशेष अतिथि माननीय श्री ओमप्रकाश जी खण्डेलवाल जिला अध्यक्ष भाजपा जिला बड़वानी, भुतपूर्व विधायक माननीय प्रेमसिंग पटेल, भागीरथ कुशवाह जिला मिडिया प्रभारी भगवती प्रसाद शिंदे सांसद प्रतिनिधि, तुलसीराम पटेल मण्डल अध्यक्ष राजपुर, डॉ. दिनेश वर्ष्णेय, रिजनल डायरेक्टर इन्दौर डॉ. रवीन्द्र योद्धा रिजनल डायरेक्टर भोपाल, डॉ. एन.एल. गुप्ता प्राचार्य श.भी.ना. स्नातको. महावि. बड़वानी प्रो. संजय साठे, डॉ. सुमेर सिंग सोलंकी एवं पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुलकर्णी एवं श्री जितेन्द्र निकुंम उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कविता भदौरिया द्वारा किया गया एवं आभार प्राचार्य डॉ. पी. गौतम द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित था। कार्यक्रम का समापन जन-गण-मन के साथ किया गया।

Previous article28 अगस्त 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए सोमवार का दिन
Next article07 अक्टूबर से शहडोल में प्रारंभ होगा सघन इंद्रधनुष मिशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here