युवाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाने सरकार दृढ़ संकल्पित – मंत्री श्री भार्गव

0

सागर  – ईपत्रकार.कॉम |जिलास्तरीय हितग्राही सम्मेलन 4 अगस्त को दोपहर 12 बजे कृषि उपज मण्डी प्रांगण सागर में आयोजित किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव के मुख्य आतिथ्य एवं सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बुधनी से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से जनसमूह को दिखाया गया। सम्मेलन में स्वरोजगार योजनाओं के 1600 से अधिक हितग्राहियों को 10 करोड 12 लाख से अधिक राशि के लाभ वितरित किये गए। सम्मेलन प्रांगण में विभिन्न विभागो द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं के लाभ एवं जानकारी भी प्रदान की गई। इस अवसर पर सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, सुरखी विधायक श्रीमती पारूल साहू, श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती तृप्ति सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रभुदयाल पटेल, श्री शैलेश केशरवानी, कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, संयुक्त आयुक्त (विकास) डॉ. राजेश राय, एसडीएम श्री एलके खरे, सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पत्रकारबंधु एवं बडी संख्या मे हितग्राही उपस्थित थे।

मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है जिससे उनके जीवन में बदलाव आएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वरोजगार सम्मेलनों के माध्यम से युवाओं एवं जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनाओं से युवा स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर न केवल आत्मनिर्भर बन रहे हैं बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि सरकार के रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों का लाभ लें एवं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनें। प्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर किया गया है। साथ ही प्रदेश को समृद्ध बनाने के प्रयास किए गए हैं। इनवेस्टर्स मीट का आयोजन प्रदेश में हो रहा है जिससे हर उद्योगपति प्रदेश में निवेश करने का इच्छुक हुआ है। शासन की विभिन्न स्व-रोजगार एवं हितग्राही मूलक योजनाओं से सभी पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। स्वरोजगार योजनाएं सरकार द्वारा युवाओं के स्वावलंबन हेतु चलाई जा रही है।

सांसद श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने असंगठित श्रमिकों की चिंता करते हुए उनके लिए सम्बल योजना प्रारंभ की है। इस योजना से मुसीबत के समय में असंगठित श्रमिकों के परिवारों को बड़ी राहत मिली है। इसके साथ ही श्रमिक परिवारों के कल्याण और तरक्की का मार्ग प्रशस्त हुआ है। सरकार गरीबो के प्रति समर्पित है। प्रदेश में विकास अन्य राज्यों की तुलना में सर्वधिक हुआ है। प्रदेश विकासशील राज्य से समृद्व राज्य में तबदील हो गया है। इस अवसर पर नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन एवं सुरखी विधायक श्रीमती पारूल साहू ने भी सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त किये।

हितग्राही संम्मेलन के दौरान मंच से 359 हितग्राहियों को लाभ दिया गया। श्रम विभाग द्वारा संबल योजना के तहत 14 लाख रूपये, तकनीकी कौशल एवं रोजगार विभाग द्वारा 12 हितग्राहियों को नियुक्ति पत्र, वही जिला पंचायत के द्वारा डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सहायता समूह को 10 लाख रूपये, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 1 करोड़ 66 लाख, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 32 लाख रूपये, जिला पंचायत (एस.आर.एल.एम) मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 1 करोड़ 39 लाख रूपये, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना 27 लाख 20 हजार रूपये, जिला पंचायत (एन.आर.एल.एम) मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना 5 लाख रूपये, जिला अन्त्यव्यसायी सहकारी समिति के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2 करोड़ 64 लाख रूपये, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में 12 लाख 25 हजार रूपये, सावित्री बाई फूले स्वसहायता समूह में 12 लाख 30 हजार रूपये, आदिवासी वित्तविकास निगम मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 78 लाख रूपये, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में 11 लाख रूपये, पिछडा वर्ग अल्पसंख्यक विभाग मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 1 करोड़ 40 लाख रूपये का लाभ प्रदान किया गया। आयोजित सम्मेलन में सामान्य निर्वाचन जिला सागऱ द्वारा ई.वी.एम. तथा वी.वी.पेट. मशीनों द्वारा सम्मेलन में आमजनों को जागरूक कर इसके उपयोग के बारे में बताया गया।

Previous articleसागर से आए 60 दिव्यांगों ने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए
Next articleजिला रोजगार एवं स्वरोजगार कौशल विकास सम्मेलन सम्पन्न