रतलाम में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 12

0

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में आज कोरोना के नए मामले सामाने आने के बाद यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। रतलाम जनसंपर्क अधिकारी शकील खान से मिली जानकारी के अनुसार,बुधवार दोपहर को मिली रिपोर्ट्स में चार और व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। इस तरह शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढकर बारह हो गई है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार नए मिले सभी कोरोना संक्रमित उन्ही इलाकों के है,जिन इलाकों को पहले ही कन्टेनमेन्ट एरिया घोषित कर सील किया जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि अब तक लोहार रोड,मोचीपुरा,जवाहर नगर और बोहरा बाखल से कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले है और इन सभी इलाकों को कन्टेनमेन्ट एरिया घोषित कर सील किया जा चुका है। कोरोना संक्रमितों की विस्तृत जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है। इस समय तक केवल संख्या ही बताई गई है।

Previous articleसरकार ने जारी किए निर्देश,इन जरूरी कारोबार-उद्योगों में 20 अप्रैल से शुरू होगा काम
Next articleदिल्ली : यमुना किनारे जुटी मजदूरों की भीड़, बोले- एक वक्त मिल रहा खाना