राजद को दलित-पिछड़े लोगों की उम्मीदों पर उतरना होगा खरा-लालू प्रसाद यादव

0

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने विधायकों को दलितों पिछड़ों के हक के लिए लड़ने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अंबेडकर जयंती का दिन विधायक अपने-अपने क्षेत्र में दलित बस्तियों व कमजोर लोगों के बीच जाकर मनाएं। उन्होंने कहा कि समाज के गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को राजद से बहुत उम्मीदें हैं, पार्टी को उन सब उम्मीदों पर खरा उतरना होगा।

जानकारी के अनुसार, राजद विधायकों की हुई बैठक में लालू के इस संदेश की जानकारी दी गई। लालू ने कहा कि देश खतरनाक दौर से गुजर रहा है। आपातकाल से भी अधिक खतरनाक अघोषित आपातकाल है। उन्होंने कहा कि सरकार दलितों और पिछड़ों के हकों को दबाने का काम कर रही है। उनकी रक्षा के कानूनों में बदलाव किया जा रहा है।

लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार समाज को बांट कर चुनावों में जीत हासिल करना चाहती है। लालू के इस संदेश से साफ होता है कि उन्होंने पार्टी को दलित वर्ग के आंदोलन के साथ खड़े रहने का निर्देश दिया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने गरीबों दलितों को एकजुट होने का संदेश भी दिया है।

Previous articleमोदीजी,आपकी विचारधारा दलित-अंबेडकर का सम्मान नहीं कर सकती- राहुल गांधी
Next articleगेंद से छेड़छाड़ मामले के कारण क्रिकेट जगत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को फटकारा है: वार्नर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here