राजपत्रित अधिकारी संघ का संभागीय सम्मेलन सम्पन्न

0

उज्जैन  – ईपत्रकार.कॉम |मप्र राजपत्रित अधिकारी संघ का संभाग स्तरीय सम्मेलन उज्जैन में सम्पन्न हुआ, जिसमें मप्र राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रान्ताध्यक्ष ईव्हीके यादव, पूर्व प्रान्ताध्यक्ष, संरक्षक एवं संयोजक क्रमश: श्री एसएस दांगी, श्री अमरसिंह परमार, महामंत्री श्री एएस मावई, पूर्व उपाध्यक्ष श्री बीएल त्यागी, ग्रा.कृ.वि.अधि. संघ के प्रान्ताध्यक्ष श्री मनोहर गिरी, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ पूर्व प्रान्ताध्यक्ष श्री कैलाशिया, संभागीय अध्यक्ष एवं संयुक्त संचालक कृषि श्री डीके पाण्डेय, जिला अध्यक्ष श्री डीएस ठाकुर, तकनीकी शिक्षा के अध्यक्ष श्री चौहान, संभागीय एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ सेवा निवृत्त अधिकारियों ने भाग लिया।

स्वागत भाषण में संभागीय अध्यक्ष श्री डीके पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान में संभागीय अधिकारियों के अधिकार बढ़ाये जाना चाहिये। अध्यक्ष इंजी.यादव ने सभी विभागों में सेवा निवृत्ति की आयु एक समान करने तथा सम्पूर्ण अर्जित अवकाश का नगदीकरण करने सहित सभी रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती की मांग की। सम्मेलन में संभागीय उपाध्यक्ष श्री मनोज जायसवाल उपायुक्त सहकारिता देवास, जिला अध्यक्ष श्री मनोज खरे, जिला सचिव श्री बीएस वर्मा व सभी जिलों के जिला कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे। संचालन उज्जैन जिला अध्यक्ष श्री डीएस ठाकुर तथा कमलेश राठौर द्वारा किया गया।

Previous article14 जनवरी 2018 रविवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleजावद क्षेत्र के विभिन्न गॉवों में एकात्म यात्रा का हुआ भव्य स्वागत्

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here