रियो ओलंपिक के लिए पहलवान नरसिंह की जगह IOA को भेजा प्रवीण राणा का नाम

0

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ ने रियो ओलंपिक में पहलवान नरसिंह यादव की जगह प्रवीण राणा का नाम भारतीय ओलंपिक संघ को भेज दिया गया है, राणा वही पहलवान हैं, जिन्हें नरसिंह ने फाइनल ट्रायल में शिकस्त दी थी। रियो ओलंपिक में पहलवान नरसिंह यादव की जगह जा रहे प्रवीण राणा ने कहा कि वे रियो जाने पर खुश हैं और अपनी तरफ से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। राणा ने कहा कि वह नरसिंह को अपना भाई मानते हैं और उन्हें इस बात का दुख भी है कि नरसिंह रियो नहीं जा पा रहे हैं।

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह से जब पूछा गया कि नरसिंह की जगह प्रवीण के नाम की बजाए सुशील कुमार का नाम क्यों नहीं भेजा गया, तो उन्होंने ने कहा कि कैंप में सुशील मौजूद नहीं हैं और राणा शुरू से ही कैंप में हैं। बृजभूषण सिंह ने बताया कि राणा का नाम उस कैटगरी में भारत की दावेदारी सुनिश्चित करने के लिए भेजा गया है और अगर नरसिंह यादव को NADA से क्लीनचिट मिलती है, तो वे अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं, हालांकि उन्होंने इसकी संभावना से लगभग इनकार किया है। बृजभूषण सिंह ने मंगलवार को एक बार फिर कहा कि नरसिंह यादव साजिश के शिकार हुए हैं। इस मामले में खेल मंत्री विजय गोयल ने पीएम से मुलाकात भी की थी। प्रवीण राणा और योगेश्वर समेत बाकी भारतीय टीम जॉर्जिया रवाना हो गई है।

Previous articleकारगिल विजय दिवस: रक्षा मंत्री ने दी जांबाज सपूतों को श्रद्धांजलि, PM ने किया ट्वीट
Next articleओबामा बोले- अमरीका के लिए बेस्ट है हिलेरी, देश को बर्बाद कर देंगे ट्रंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here