रोहित शर्मा ने कहा की टीम का उप-कप्तान बनना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात

0

श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज रोहित शर्मा के लिए बेहद खास है। इस सीरीज में रोहित पर टीम इंडिया की ओपनिंग के साथ-साथ उप-कप्तानी का दारोमदार भी होगा। अपने 10 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में उतार-चढ़ाव से गुजरने के बावजूद रोहित शर्मा सीमित ओवर क्रिकेट का भले ही अहम हिस्सा हों, लेकिन वह अभी तक टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। वनडे टीम का उप कप्तान नियुक्त किए जाने से यह खिलाड़ी खुद को बेहद सम्मानित महसूस कर रहा है।

वनडे में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले रोहित को टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला। अब वह रविवार से शुरू होने वाली 5 एकदिवसीय मैचों की सीरीज में इसकी भरपाई करना चाहते हैं। सीरीज शुरू होने से पहले रोहित ने कहा, ‘पहली बात, उप-कप्तान नियुक्त किया जाना बहुत बडा सम्मान है। 10 साल पहले मैं केवल भारत की तरफ से खेलने के बारे में सोचता था। उप कप्तान होने के नाते मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं।’

उन्होंने कहा, ‘यह एक तरह का सम्मान है। जब हम 20 अगस्त को पहला वनडे मैच खेलने उतरेंगे, तो मैं किसी खास भूमिका में रहूंगा और मैं इसके लिए तैयार हूं। मैं इसके बारे में बहुत अधिक नहीं सोच रहा हूं। मैं केवल इस क्षण का लुत्फ उठाना चाहता हूं।’ रोहित को पहले भी अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने की आदत है। वह इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स के कप्तान हैं और उन्होंने अपनी टीम को तीन बार खिताब दिलाए हैं।

रोहित से जब आईपीएल और भारतीय टीम में उनकी नई भूमिका में तुलना करने में बारे में कहा गया, ‘यह पूरी तरह से अलग तरह का खेल है। आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पूरी तरह से भिन्न हैं। लेकिन फिर से उत्साह और ऊर्जा का स्तर पहले जैसा ही है।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए बहुत कुछ नहीं बदला है। मैं यहां उप-कप्तान हूं और टीम में कप्तान है। यहां मेरी भूमिका पर्दे के थोड़ा पीछे होगी। लेकिन जब मैं उप-कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरूंगा तो मैं काफी उत्साहित रहूंगा।’

Previous article17 अगस्त 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए गुरुवार का दिन
Next articleखाना खाने के बाद कभी न करें ये काम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here