लक्ष्य एवं सकारात्मक सोच के साथ आगे बढने की जरूरत है – कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा

0

दमोह- (ईपत्रकार.कॉम) |राज्य शासन जन्म से लेकर अंतिम समय तक की व्यवस्थायें करने के लिये कृत संकल्पित है, लक्ष्य एवं सकारात्मक सोच के साथ मंजिल की ओर बढ़ें, ऐसी में आप सभी से आशा करता हूं। आप क्या कार्य कर सकते हैं उसके अनुसार फार्म भरे। इस आशय के उद्गार कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने गत दिवस स्थानीय मानस भवन में आयोजित रोजगार/स्वरोजगार कैरियर गाईडेन्स मेले में कही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।

उन्होंने कहा आप चाहे आईआईटी में या इंजीनियरिंग में, एमबीबीएस के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहता है तो इसकी सम्पूर्ण फीस राज्य शासन भरेगी। एससी, एसटी, ओबीसी के विद्यार्थियों को बजीफा या स्कालरशिप भी शासन द्वारा दी जाती है। आप सभी उसका लाभ उठायें, आप छात्रावासों में रहकर अध्ययन कर सकते हैं। यदि आप सुनिश्चित कर ले तो कोई भी कार्य आपके लिये असंभव नहीं है बस लक्ष्य एवं सकारात्मक सोच के साथ आगे बढने की जरूरत है।

कार्यक्रम में उपस्थित आवेदकों को संबोधित करते हुये पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने कहा कि यह आपके लिये एक अच्छा अवसर है इसका लाभ आप अवश्य उठाये। यदि आप सुनिष्चित कर ले तो कोई भी कार्य आपके लिये असंभव नहीं है बस लक्ष्य एवं सकारात्मक सोच के साथ आगे बढने की जरूरत है।

महिला सशक्तिकरण अधिकारी संजीव मिश्रा ने विभाग द्वारा महिलाओं के लिये चल रही सशक्तिकरण योजनाओं पर बताया। रोजगार अधिकारी एल पी लडिया एन. सी. एस. पोटर्ल, जॉब फेयर योजना, समन्वयक सेडमेप पी एन तिवारी, जिला उद्योग केन्द्र आदिवासी वित्त विकास, अन्त्यावसायी, मछली पालन, औधागिक विकास आईटी आई विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदक, आवेदिकाओं को रोजगार स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित रोजगार मेले में 689 आवेदकों ने साक्षात्कार एवं कैरियर गाईडेन्स के लिये पंजीयन कराया गया जिनमें से स्वरोजगार के लिये कुल 480 आवेदकों का चयन किया गया। रोजगार मेले में साक्षात्कार उपरांत विभिन्न कम्पनियों ने 415 आवेदकों का चयन रांेजगार के लिये किया, जिनमें 50 आवेदकों का प्रशिक्षण के लिये एवं 15 आवेदकों का चयन किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी एल.पी.लड़िया ने बताया शिवशक्ति वायो प्लांट के एच आर कमलेशचन्द्र सिन्हा ने 41, एम एस एम ई टूल्स इंदौर ने 25, शिवशक्ति जबलपुर 26, नवकिसान वायोप्लांट जबलपुर संजय पाडे ने 56, काॅसमास मेनपावर भिवाडी राजस्थान ने 81, ग्रोफास्ट ऑर्गनिक डायमंड सागर ने 52, एल आई सी दमोह ने 10, रिलाईन्स जीवन बीमा दमोह ने 15, महाबीर क्रियेशन दमोह ने 10, प्रतिभा स्पेन्टेक्स पीथमपुर ने 99, निदान नर्मदांचल प्रशिक्षण संस्थान ने 50 एवं स्वरोजगार हेतु आदिवासी वित विभाग के कमलेश जैन ने 7 एवं अंत्यावसायी विभाग ने 8 आवेदकों को लाभान्वित करने सेल्स एक्जीकेटिव, सेल्स, मशीन आपरेटर टे्रनीज, एडवाईजर एवं सुपरवाईजर कम्प्यूटर आपरेटर आफसेट मशीन आपरेटर अभिकर्ता एवं प्रशिक्षण के लिये चयन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में दीपक सिह ने कैरियर गाईडेन्स कर मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ श्रीनिवास शर्मा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी एवं आदरणीय विवेक अग्रवाल जिला पुलिस अधीक्षक दमोह ने सरस्वती जी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।कार्यक्रम में शिखा सोनी, जिला संयोजक विजेन्द्र यादव प्रबंधक सतेन्द्र सिंह प्रभात चौबे, कृपाल सिंह, गौरव शर्मा, रियाज खान, बहादुर सिंह देवेन्द्र आदि उपस्थित रहे। आभार एम. पी. सिंह सोलंकी ने उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारी मीडियाजन का आभार व्यक्त किया।

Previous articleइन बातों का अगर रखेंगे ध्यान तो पाएंगे अपार सुख और समृद्धि
Next articleआपको मेरी सुंदरता अच्‍छी लगती है या संस्‍कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here