दमोह नगरपालिका के राहत दलों द्वारा विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर पानी निकालने में की मदद

0

दमोह – ईपत्रकार.कॉम |दमोह नगरपालिका के राहत दलों द्वारा आज सुबह 5 बजे से विभिन्न स्थानों पर जहां जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई थी, कार्यवाही की। नगरपालिका अधिकारी कपिल खरे ने बताया कि मौसम के एलर्ट की दृष्टिगत 25 राहत कर्मचारियों का दल रात में कंट्रोल रूम में तैनात रहता है, सूचना पाते ही उनके साथ क्षेत्रों में जाकर कार्य अंजाम दिया।

नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि चार जेसीबी मशीनों और नगरपालिका के राहत दलों द्वारा सूचना के आधार पर पहुंचकर जल भराव की स्थिति पर नियंत्रण पाया। अतिवर्षा के कारण जल भराव तेजी से हो रहा था। श्री खरे ने बताया जिला कलेक्टर प्रात: से ही उन्हें दिशा निर्देश दे रहे थे। राहत दलों द्वारा तत्परता से लोगों की सूचना मिलते ही पहुंचकर कार्य अंजाम दिया। यह भी बताया कि एम.एल.बी. छात्रावास में पानी की सूचना मिलने पर नगरपालिका राहत दल पहुंचा। नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि मौसम के एलर्ट के दृष्टिगत उनकी टीम रात में भी नगरपालिका द्वारा बनाये गये कंट्रोल रूम में तैनात रहती है।

Previous articleस्वच्छता पखवाड़ा अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजन का सिलसिला जारी
Next articleजब आडवाणी सक्रिय तो मैं क्यूं संन्यास लूं-दिग्विजय सिंह