लारा की तरह हैं कोहली, कोई तंग करे तो शतक से देते हैं जवाबः मैक्ग्रा

0

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने जिस मुश्किल में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ा है, वो काबिले-तारीफ है। कोहली के बारे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ ने बड़ा बयान दिया है।

मैक्ग्रा का मानना है कि विराट को स्लेजिंग करने के बाद वो और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं और शतक जमाकर इसका जबाव देेते हैं। ग्लेन मैक्ग्रा ने आगे कहा कि विराट में जो यह क्वालिटी है वो बिल्कुल महान ब्रायन लारा की जैसी है।

उन्होंने कहा कि यदि हम लारा के साथ मैच में स्लैजिंग करते थे तो वो हमारे खिलाफ दोहरा शतक जड़ देते थे। कोहली को एग्रेसिव रहना काफी अच्छा लगता है जो उनके खेल को आगे ले जाता है।

बता दें कि कोहली ने 149 रनों की पारी खेली, जिसकी बदाैलत भारत पहली पारी में 274 रन बना सका। कोहली का यह इंग्लैंड में पहला शतक भी है।

Previous articleCBI ने चोकसी के भागने में मदद की,मोदी सरकार कर रही देश के साथ गद्दारी: केजरीवाल
Next articleपीटीआई के चेयरमैन इमरान खान के शपथ समारोह को लेकर बना सस्पेंस, अब होगा नई तिथि का एेलान