लाहौर हमले के बाद PAK पीएम शरीफ का ब्रिटेन दौरा रद्द, सीधे जाएंगे वॉशिंगटन

0

पाकिस्तान के शहर लाहौर में रविवार को हुए आतंकी हमलों के बाद पीएम नवाज शरीफ ने अपना ब्रिटेन दौरा रद्द कर दिया है.

नवाज शरीफ सोमवार को ब्रिटेन दौरे पर जाने वाले थे. शरीफ अमेरिका में होने वाले न्यूक्लियर सेक्योरिटी समिट में शामिल होने से पहले दो दिन ब्रिटेन में रहने वाले थे. इस दौरान वे ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन से मिलते. लेकिन अब वह सीधे वॉशिंगटन जाएंगे.

लाहौर विस्फोट में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 250 से अधिक घायल हो गए. यह विस्फोट रविवार शाम गुलशन-ए-इकबाल पार्क में हुआ, जहां ईसाई समुदाय के लोग ईस्टर मना रहे थे. लाहौर में हमले की जिम्मेदारी तालिबान के जमात-उल-अहरार धड़े ने ली है. उसने यह हमला जानबूझकर करने की बात कही है.

Previous articleग्राम उदय से भारत उदय अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को महू से करेंगे
Next articleपेयजल के लिये हरसंभव उपाय करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here