वर्ल्ड चैंपियनशिप दुनिया की सबसे कड़ी प्रतियोगिता है-गीता फोगाट

0

खेल- (ईपत्रकार.कॉम) |अनुभवी पहलवान गीता फोगाट का मानना है कि हाल में समाप्त हुई वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के लचर प्रदर्शन का कारण अभ्यास की कमी है। भारत का 24 सदस्यीय दल पैरिस में वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक भी पदक नहीं जीत पाया। उन्होंने शिकायत की कि उन्हें मुख्य स्थल से 250 से 300 किमी दूर एक स्थानीय क्लब में अभ्यास के लिए मजबूर किया गया और वहां सुविधाओं का अभाव था।

गीता ने कहा, ‘वर्ल्ड चैंपियनशिप दुनिया की सबसे कड़ी प्रतियोगिता है। वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक हासिल करना बहुत मुश्किल होता है, यहां तक ओलिंपिक से भी ज्यादा मुश्किल। ऐसे में अगर कोई 100 पर्सेंट तैयार नहीं हो, तो पदक जीतना असंभव है।’ उन्होंने एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘मुझे विनेश (फोगाट) और अन्य ने बताया कि टूर्नमेंट से 15 दिन पहले पेरिस पहुंचने पर उन्हें अभ्यास सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गईं। उन्होंने यहां तक कि अभ्यास के लिए दूसरा पहलवान भी उपलब्ध नहीं कराया क्योंकि दूसरे देशों का कोई भी पहलवान वहां नहीं पहुंचा था।’

गीता ने कहा, ‘मैं नहीं जानती कि इसका दोष भारतीय कुश्ती महासंघ या पैरिस के आयोजकों पर मढ़ा जाए, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे खिलाड़ी एक महत्वपूर्ण टूर्नमेंट से पहले अभ्यास नहीं कर पाए।’

Previous articleअब स्‍कूल बेच सकेंगे स्‍टेशनरी, NCERT किताबें-CBSE
Next articleबकरीद पर आतंकी जाकिर मूसाने कहा कि गोपूजक पीएम से भारत को कराऊंगा आजाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here