वास्तु के अनुसार बेडरूम में भूलकर भी नहीं लानी चाहिए ये चीजें

0

हमारे वास्तुशास्त्र में ऐसे कई नियम बताए गए हैं, जिन पर अमल करके जिंदगी सुख और शांति से व्यतीत हो सकती है। अगर घर में किसी तरह का कलह-क्लेश या बार-बार परिवार के सदस्य बीमार पड़ रहे हैं तो आज हम आपको कुछ नियम बताते हैं, जिन पर ध्यान देने से इन चीजों से छुटकारा पाया जा सकता है।

बेडरूम में भूलकर भी नहीं लानी चाहिए ये चीजें:

  • वास्तुशास्त्र के अनुसार किसी का गिफ्ट किया हुआ लाफिंग बुद्धा घर में रखें ऐसा करने से धन की कमी नहीं रहती है।
  • वास्तु के अनुसार बेडरूम के बाहर सीढ़ी का प्रवेश नहीं होना चाहिए। बीच में पार्टीशन होना चाहिए नहीं तो घर का मालिक कोर्ट कचहरी के चक्करों में ही उलझा रहेगा।
  • बेडरूम में सिर के सामने बड़ा दर्पण नहीं होना चाहिए। अगर जगह की कमी की वजह से सैटिंग संभव न हो तो शीशे को ढककर रखें।
  • चेहरा देखने वाला शीशा धुंधला नहीं होना चाहिए और न ही वह टूटा होना चाहिए। पूरे घर में एक तरह के ही पर्दे लगे होने चाहिए। ध्यान रहे कि पर्दे के छल्ले टूटे न हों।
  • बेडरूम में पानी या मछली के चित्र न रखें। तकिए के नीचे घड़ी रखकर सोएं। पलंग पर उलझे हुए डिज़ाइन की चादर न बिछाएं।
Previous articleसूर्य ग्रहण के दिन भूल से भी नहीं करे ये काम
Next articleजानिए क्यों लगता है सूर्य ग्रहण