विकास पर्व के तहत 212 करोड़ 83 लाख के प्रोजेक्ट का ई-शिलान्यास आज

0

ग्वालियर  – ईपत्रकार.कॉम |विकास पर्व के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 7 जुलाई को सागर जिले से विकास कार्यों का ई-लोकार्पण एवं शिलान्यास कर शुभारंभ करेंगे। इस समारोह से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के अन्य जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के संबोधन का टीवी चैनलों के माध्यम से सीधा प्रसारण भी किया जायेगा। ग्वालियर जिला मुख्यालय पर ई-लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन ग्वालियर व्यापार मेले के फैसिलिटेशन सेंटर में होगा। यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे शुरू होगा।

ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, विधायक श्री भारत सिंह कुशवाह, विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, साडा अध्यक्ष श्री राकेश जादौन, सामान्य निर्धन वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री बालेन्दु शुक्ल, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री नियाज मोहम्मद एवं नगर निगम के सभापति श्री राकेश माहौर उपस्थित रहेंगे।

ग्वालियर में आयोजित ई-भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह में 212 करोड़ 83 लाख रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जायेगा। इसमें स्मार्ट सिटी के 30 करोड़ 79 लाख रूपए के 5 प्रोजेक्टों का शुभारंभ किया जायेगा। इनमें पर्यटन सूचना केन्द्र, स्किल डवलपमेंट सेंटर, स्मार्ट रोड़, प्लेनेटोरियम तथा कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर शामिल है। कार्यक्रम में 3 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से बनने वाले ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के ट्रांसफर स्टेशन का भी शुभारंभ किया जायेगा। इसके साथ ही अमृत परियोजना के तहत 15910 लाख रूपए की लागत से बनने वाले 145 एमएलडी एसटीपी जलालपुर, 4 एमएलडी एसटीपी ललियापुरा, 8 एमएलडी एसटीपी लोहारपुर एवं 160 एमएलडी डब्ल्यूटीपी शामिल हैं।

ई-लोकार्पण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के 1919 हितग्राहियों को प्रथम किस्त के रूप में एक – एक लाख रूपए की राशि का वितरण भी किया जायेगा।

तैयारियों का जायजा लेने संभागीय कमिश्नर फैसिलिटेशन सेंटर पहुँचे
ग्वालियर में विकास पर्व के तहत यहाँ मेला स्थित फैसिलिटेशन सेंटर में आयोजित होने जा रहे ई-शिलान्यास व भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। संभाग आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने शुक्रवार को मेला परिसर पहुँचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कार्यक्रम में आने वाले हितग्राहियों व गणमान्य नागरिकों की सुविधा का पूरा ध्यान रखें। साथ ही फैसिलिटेशन सेंटर परिसर में जन सामान्य को योजनाओं की जानकारी देने के लिये प्रदर्शनी भी लगाई जाए।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री विनोद शर्मा व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Previous articleज़ख्म दे कर ना पूछ
Next articleमतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में अनियमितता बरतने पर होगी कार्यवाही-कलेक्टर