विद्यार्थी देश के भविष्य, इन्हें नैतिक मूल्यों की शिक्षा भी दें – श्री हीरालाल त्रिवेदी

0

उज्जैन  – ईपत्रकार.कॉम |राज्य सूचना आयुक्त श्री हीरालाल त्रिवेदी की अध्यक्षता में गत दिवस शैल पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। इसमें नन्हें-नन्हें बच्चों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता, एकता एवं राष्ट्रीयता पर रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। श्री हीरालाल त्रिवेदी ने इस अवसर पर कहा कि विद्यार्थी देश के भविष्य हैं, इन्हें शिक्षित करने के साथ साथ नैतिक मूल्यों एवं संस्कारों की शिक्षा भी आवश्यक रुप से दी जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में कृषक परिवार के लोगों को कृषि कार्य के प्रशिक्षण दिए जाएं और खेती में लागत कम करने और मार्केटिंग पर जोर देकर नई-नई तकनीकों का उपयोग किया जाए।

कार्यक्रम के अतिथि सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप जी आर थे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को सामान्य शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा की भी आवश्यकता है। उन्होंने बच्चों को नवीन तकनीक के साथ शिक्षा दिए जाने पर जोर दिया। इस अवसर पर वर्ष 2016-17 में महात्मा गांधी राष्ट्रभाषा प्रचार संस्था पुणे द्वारा आयोजित राष्ट्रीय परीक्षा में संस्था से कक्षा 10 वीं के छात्र यश पाटीदार को उज्जैन संभाग में पहला स्थान प्राप्त करने पर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कक्षा 10 वीं में विशेष योग्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी मुस्कानसिंह बैस, विशाखा पटेल, किशन, नितिन पांचाल और सुनिल रावल को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर काफी तादाद में अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा मुस्कानसिंह बैस और दिव्यांशी रावत ने किया और अन्त में आभार प्राचार्य डॉ. रक्षा कुमार आचार्य ने व्यक्त किया।

Previous article29 जनवरी 2018 सोमवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleअगर आप भी 12वीं पास है तो यहाँ निकली है नोकरी जल्द करें आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here