विशिष्ट संस्थाओं में प्रवेश परीक्षा का आयोजन

0

रतलाम – (ईपत्रकार.कॉम) |आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित विशिष्ट संस्थाओं की कक्षाओं में प्रवेश हेतु जिले में आयोजित परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों की संख्या प्रदेश में दूसरे स्थान पर रही। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने प्रवेश परीक्षा केंद्र शिवगढ़ पहुंचकर निरीक्षण किया।

उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित विशिष्ट संस्थाओं एवं आवासीय शैक्षणिक संस्थाओं जैसे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय आदि में प्रवेश के लिए 4062 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। कक्षा नवी में प्रवेश के लिए 1726 तथा कक्षा छठी में प्रवेश के लिए 2336 विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिले में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

Previous articleपूंछ में शनि – शिक्षाप्रद कथा
Next articleटाइगर श्राफ की ‘HEROPANTI 2’ का धमाकेदार पोस्टर रिलीज