विधायक काश्यप अपनी निधि से देंगे 5 लाख

0

वार्ड क्र.46 की मदीना कॉलोनी (वेदव्यास कॉलोनी) में शहीद फखरूद्दीन की स्मृति में उद्यान विकसित किया जाएगा। इसके लिए विधायक, राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने अपनी निधि से 5 लाख रूपए देने की घोषणा की है। इस राशि से उद्यान की बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण एवं अन्य विकास कार्य हांेगे। यह घोषणा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा दीनदयाल मण्डल द्वारा सौंपे गए मांग पत्र पर की गई।

मोर्चा का प्रतिनिधि मण्डल, मण्डल अध्यक्ष मोहम्मद रईस कुरैशी एवं जिला उपाध्यक्ष वाजिद खान के नेतृत्व में श्री काश्यप से मिला और उन्हें शहीद फखरूद्दीन की स्मृति में मदीना कॉलोनी में बगीचे हेतु स्वीकृत भूमि का विकास करने संबंधी मांग पत्र सौंपा। पत्र में बताया गया कि उद्यान विकसित होने पर बच्चों को खेलने हेतु उचित स्थान एवं वृद्धजनों बैठने की सुविधा प्राप्त होगी। इससे रिक्त पड़ी भूमि पर गंदगी की समस्या भी दूर हो जाएगी।

श्री काश्यप ने बीती 14 अगस्त को आयोजित शहीद परिवार सम्मान समारोह में इस बगीचे के विकास में पूर्ण मदद देने के लिए आश्वस्त किया था। इस पर अमल करते हुए उन्होंने मोर्चा प्रतिनिधि मण्डल को तत्काल 5 लाख रूपए की स्वीकृति दे दी।

इस दौरान भाजपा दीनदयाल मण्डल अध्यक्ष जयवन्त कोठारी, महामंत्री मोहन वर्मा एवं मोर्चा पदाधिकारी इमरान एहमद अंसारी, परवेज खान, अंसार एहमद, लतीब बा शाकब वाला, इब्राहिम खत्री, शाहीद भाई कुरैशी, तालीब भाई अंसारी एवं पार्टी नेता निर्मल कटारिया एवं गोविंद काकानी आदि उपस्थित रहे।

Previous articleSBI खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, बैंक ने बदले करीब 1300 ब्रांचों के ब्रांच और IFSC कोड
Next articleसड़क 2 फिल्म शुरू, संजय चाहते थे बने ये फिल्म: पूजा भट्ट