दिव्यांगजनो की सेवा दुनिया का सबसे पवित्र कार्य – गणेश सिंह

0

सतना – ईपत्रकार.कॉम |सांसद गणेश सिंह ने कहा कि दिव्यांगजनो की सेवा करना दुनिया का सबसे पवित्र काम है। दिव्यांगजनो को आत्मनिर्भर बनाने और आगे बढने के समान अवसर उपलब्ध कराने की दिशा मे सरकार बहुत तेजी से काम कर रही है। सांसद श्री सिंह रविवार को टाउन हाल सतना में भारत सरकार के सामाजिक न्याय विभागग द्वारा आयोजित दिव्यांगजनो के परीक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर ए.सी.ई.ओ. जिला पंचायत डी.एस.सिंह सहित विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कार्पोरेशन लिमिटेड के सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के अंतर्गत सतना जिले के निःशक्तजनो को बैटरी आपरेटेड मोटराईज्ड ट्राईसिकिल एवं सहायक उपकरण प्रदान करने के लिये जिला एवं जनपद स्तरीय शिविर का आयोजन 13 से 16 मई तक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में रविवार को टाउन हाल सतना में आयोजित जिला स्तरीय शिविर में जनपद पंचायत सोहावल रामपुर बघेलान नागौद तथा नगर निगम सतना सहित नगर पंचायत कोठी बिरसिंहपुर कोटर नागौद एवं रामपुर बघेलान के दिव्यांगजनो का परीक्षण किया गया। शिविर में 500 से अधिक की संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित हुये जिनमे से पात्रतानुसार 164 दिव्यांगजनो का पंजीयन मोटराईज्ड ट्राईसिकिल के लिये किया गया। सांसद गणेश सिंह ने दिव्यांगजन परीक्षण शिविर की गतिविधियो का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि शिविर मे परीक्षण किये गये दिव्यागजनो को पुनः शिविर आयोजित कर उपकरण वितरित किये जायेगें। दिव्यांगजनो के लिये अगला शिविर 14 मई को नगर पंचायत चित्रकूट मे आयोजित होगा जिसमें नगर पंचायत चित्रकूट और जनपद पंचायत मझगवां के दिव्यांगजनो का परीक्षण किया जायेगा। 15 मई को जनपद पंचायत मैहर में आयोजित शिविर मे जनपद मैहर नगर पालिका मैहर और नगर पंचायत उचेहरा तथा नगर पालिका मैहर के दिव्यांगजन उपस्थित होगें। इसी प्रकार 16 मई को जनपद पंचायत अमरपाटन के आयोजित शिविर मे नगर पंचायत और जनपद पंचायत अमरपाटन रामनगर के दिव्यांगजन परीक्षण के लिये उपस्थित होगें। शिविर में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण जबलपुर के विशेषज्ञ उपस्थित होकर निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने के लिये निःशक्तजनो का पंजीयन एवं परीक्षण भी कर रहे है। शिविर मे सांसद गणेश सिंह ने दिव्यांगजनो को सहायक उपकरणो का वितरण भी किया।

Previous articleवीवो X21 स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरे के साथ जल्द होगा लांच
Next articleयदि राजग में विशुद्ध हिंदू रक्त है तो सावरकर को दे भारत रत्न : शिवसेना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here