उत्कृष्ट विद्यालय के बच्चों ने ली शपथ

0

छतरपुर – ईपत्रकार.कॉम |छतरपुर शहर के उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मीजल्स-रूबेला अभियान के क्रियान्वयन के लिए सामूहिक शपथ दिलाई गई। विद्यालय के प्राचार्य और सभी शिक्षकों ने भी बच्चों के साथ शपथ ली। इसके अलावा संकल्पित हस्ताक्षर अभियान में बच्चों और शिक्षकों ने एकजुट होकर हस्ताक्षर किए। छतरपुर के अन्य स्कूलों में भी इस तरह के कार्यक्रम किए गए।

जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा इस अवसर पर बताया गया कि बच्चों को इस बीमारी से मुक्त करने के उद्देश्य से यह महत्वाकांक्षी अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इस जनकल्याणकारी अभियान को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया गया है।

आज निकलेगी साइकिल रैली
इस अभियान की सफलता और आमजनों को जागरूक करने के लिए 6 जनवरी (रविवार) को साइकिल रैली निकाली जाएगी। नगरवासियों के सहयोग से यह रैली सुबह 10 बजे जिला चिकित्सालय से शुरू होगी। रैली छत्रसाल चौराहा से होते हुए महल रोड, चौक बाजार और बस स्टैण्ड होते हुए वापस जिला चिकित्सालय में समाप्त होगी।

Previous articleमोदी सरकार का लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, सवर्ण जातियों को मिलेगा 10% आरक्षण
Next articleयुवा एवं महिला मतदाताओ की सहभागिता बढ़ाने हेतु किए जाएँगे प्रयास