शहीदों के बलिदान तथा सैनिकों के शौर्य को समर्पित ‘‘भारतीयम‘‘ कार्यक्रम आयोजित

0

रायसेन  – (ईपत्रकार.कॉम) |राष्ट्र प्रेम एवं शहीदों के बलिदान, सैनिकों के शौर्य को समर्पित ‘‘भारतीयम‘‘ कार्यक्रम जिला मुख्यालय रायसेन स्थित महामाया चौक पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष श्री जमना सेन तथा कलेक्टर श्रीमती एस प्रिया मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। यह कार्यक्रम पुलवामा के शहीदों को श्रृद्धांजली अर्पित करने, देश के शौर्य को सलामी देने तथा जनसामान्य में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

नगरपालिका अध्यक्ष श्री जमना सेन ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया। मुख्यमंत्री के संदेश में कहा गया कि हमारे देश का इतिहास जन नेताओं, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सैनिकों एवं अनगिनत एवं अनाम देशभक्त सेनानियों की वीर गाथाओं से भरा हुआ है। हम भारतीयों ने सदैव अपने स्वतंत्रता सेनानियों को कृतज्ञ भाव से याद किया है तथा उनके बलिदान को अपने अंदर संजोकर रखा है। इन बलिदानों से प्राप्त स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए हर भारतवासी को सतत् प्रयासरत रहना होगा एवं इस समय हम देशवासियों को स्वतंत्रता संग्राम एवं आजादी की मूल भावना के अनुरूप एकता बनाए रखते हुए देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाना है।

कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक मेजर श्री यशपाल सिंह, कैप्टन मुश्ताख खान, सूबेदार मेजर श्री रामचन्द्र राय, मेजर श्री धनंजय यादव, हवलदार श्री दिनेश कुमार राय, हवलदार श्री मुन्ना राय, हवलदार श्री भगवान सिंह मीणा तथा श्री ओपी राय का नगरपालिका अध्यक्ष श्री सेन तथा कलेक्टर श्रीमती एस प्रिया मिश्रा ने सम्मान किया। कार्यक्रम में भोपाल से आए कलाकरों द्वारा वन्दे मातरम्….., वतन पे जो फिदा होगा………, अबके बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे…., दिल दिया है जां भी देंगे…….., ऐ मेरे वतन के लोगों जरा ऑख में भर लो पानी………, ऐ मेरे प्यारे वतन……. सहित देशभक्ति से ओत-प्रोत गानों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में कांग्रेस के नगर ब्लॉक अध्यक्ष श्री बृजेश चतुर्वेदी, एसडीएम श्री संजय उपाध्याय, सीएमओ श्री ओमपाल सिंह भदौरिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Previous articleहमारी संस्कृति से परिचित कराने में संचार साधनों की महत्वपूर्ण भूमिका – केंद्रीय मंत्री श्री तोमर
Next articleअगर किसी भिखारी को दान में दें यह चीज़तो आप हो जायेंगे मालामाल