सफलता प्राप्त करने घर में लगायें ये तीन पौधे

0

कई पौधे ऐसे होते है जो व्यक्ति के जीवन पर भी अपना गहरा प्रभाव डालते है और इन पौधे को वास्तु शास्त्र में बहुत महत्व दिया गया है। यदि कोई व्यक्ति इन पौधे को अपने घर में लगाता है तो इससे उस व्यक्ति के जीवन से कई प्रकार के वास्तु दोष समाप्त होते है।

जासौन का पौधा (गुड़हल ) :
इस पौधे को मंगल गृह का प्रतीक माना जाता है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल दोष प्रबल होता है तो गुड़हल के फूल को प्रत्येक मंगलवार हनुमान जी को अर्पित करने से यह दोष दूर हो जाता है। इस पौधे के इसी गुण के कारण इसे अपने घर पर लगाना शुभ माना जाता है।

केले का पेड़ :
केले का पेड़ भी चमत्कारी पेड़ है जिसकी यदि पूजा की जाती है तो व्यक्ति को मनोवांछित फल प्राप्त होता है तथा किसी व्यक्ति के विवाह में बहुत देरी हो रही होती है तो घर के पीछे केले का पेड़ लगाने से विवाह में आ रही बाधा समाप्त होती है।

तुलसी का पौधा :
इस पौधे को यदि घर में लगाया जाता है तो यह वहां की नकारात्मक ऊर्जा का नाश करता है। यदि प्रतिदिन तुलसी के पौधे के समक्ष दीपक जलाकर रखा जाता है तो व्यक्ति को शुक्र गृह से शांति मिलती है।

Previous article4 जनवरी 2018 गुरुवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleहितग्राही सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर के नागरिकों को दी करोड़ों रूपये की सौगात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here