समय सीमा वाले विभागीय आवेदन पत्रों का शीघ्र निराकरण किया जाए- कलेक्टर

0

समय सीमा में निराकृत किए जाने वाले प्रकरणों की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती वालिम्बे ने कहा कि सीएम हेल्पलाईन, समाधान ऑनलाईन में प्राप्त आवेदनों के साथ ही समय सीमा वाले विभागीय आवेदन पत्रों का शीघ्र निराकरण किया जाए।

कलेक्टर श्रीमती वालिम्बे ने सभी विभागों के पूर्ण, अपूर्ण निर्माण कार्यो की जानकारी लेते हुए स्वीकृत कार्यो को शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य को सुचारू रूप से गति दें। उन्होंने लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत लोक सेवा केन्द्रों में प्राप्त आवेदन पत्रों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, लोक निर्माण विभाग, पंचायत ग्रामीण विकास, आरईएस, आदिम जाति कल्याण विभाग, मत्स्य, कृषि, उद्यानिकी, शिक्षा, सामाजिक न्याय विभाग सहित अनेक विभागों की समीक्षा की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अमनवीर सिंह बैंस सहित अनेक विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Previous article28 अगस्त 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए सोमवार का दिन
Next article07 अक्टूबर से शहडोल में प्रारंभ होगा सघन इंद्रधनुष मिशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here