सरकार चलाने से अधिक बड़ा कार्य स्कूल चलाना हैं- मंत्री श्रीमती चिटनीस

0

बुरहानपुर- (ईपत्रकार.कॉम) |बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिये जायें। सरकार चलाने से अधिक बड़ा कार्य स्कूल चलाना हैं। यह बात प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने इच्छापुर में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के भूमिपूजन कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि बच्चें सिर्फ नौकरी करने के लिये नही पढ़े़, बल्कि अच्छे नागरिक बनने के लिये पढ़े। नौकरी के अभाव में छोटी लागत से स्वयं का रोजगार शुरू कर सकते हैं। मनुष्य वह प्राणी हैं जिसमें लेने के साथ देने का संस्कार भी होता हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की बात दोहरते हुए कहा कि वन्देमातरम् बोलने का अधिकार उन व्यक्तियों को है जो धरती को साफ-सुथरा बनाना चाहते है, ना कि मार्ग में कचरा फेकने वाले, पान की पिचकारी, प्लॉस्टिक का उपयोग करने वाले को। इच्छापुर में कोई भी व्यक्ति सामुहिक भोजन (पंगत) में उपयोग किये जाने वाली स्टील की थाली एवं गिलास को खरीदकर प्रत्येक पंगत में उनका ही उपयोग करवायें। इससे प्लॉस्टिक का उपयोग भी नहीं होगा और कुछ व्यक्तियों को रोजगार भी मिल जायेंगा। हमारा देश प्राचीन समय से ही विश्व गुरू एवं सोने की चिड़िया के नाम से प्रसिद्ध रहा हैं। भारत को फिर से सिरमोर बनाने के लिये हम सबको एकता के साथ प्रयास करने होगे। बुरहानपुर को स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर एक तक पहुंचाने के लिये सभी बुरहानपुर निवासियों की सहभागिता की आवश्यकता हैं। हमें भाई-बहन के रिश्ते के अलावा पेड़, नदी, कुऐं, पहाड़, गाय, चूहें आदि सभी से भी रिश्ता जोड़ना होगा।

Previous articleआज का पंचांग : 19 सितम्बर, 2017 मंगलवार आश्विन कृष्ण तिथि चतुर्दशी
Next articleजिलास्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here