सरकार ने कहा- विमान हादसे में हुई थी नेताजी की मौत, परिवार नाराज

0

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत को लेकर तस्वीर अब साफ होती दिख रही है। एक आरटीआई आवेदन का जवाब देते हुए भारत सरकार ने बताया है कि नेताजी की मौत विमान हादसे में हुई थी। हालांकि सरकार के इस जबाव से नेताजी का परिवार खुश नहीं है। उन्हाेंने इसे गैर जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि केंद्र इस तरह का जवाब कैसे दे सकता है, जबकि मामला अभी भी सुलझा नहीं है। यह आरटीआई सायक सेन नामक व्यक्ति ने दायर की थी, जिस पर गृह मंत्रालय ने कहा कि नेताजी की मौत 18 अगस्त 1945 को हुई थी। जवाब में कहा गया कि भारत सरकार की और से नेताजी की मौत से जुड़ी 37 फाइलें जारी की थी, जिसमें पेज नंबर 114-122 पर इसकी जानकारी दी गई है। इस जवाब में शाहनवाज कमेटी, जस्टिस जी.डी. खोसला कमीशन, और जस्टिस मुखर्जी कमीशन की रिपोर्ट का हवाला दिया गया है।

माफी मांगे गृह मंत्रालय’
वहीं, चंद्र कुमार बोस ने कहा कि गृह मंत्रालय को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए, हम चाहते हैं कि इस मामले में SIT का गठन किया जाए, जोकि जारी की गई फाइलों का अध्ययन कर सके, इसके साथ ही हम चाहते हैं कि ताइवान में मिली अस्थियों का केंद्र सरकार DNA टेस्ट करवाए। उन्हाेंने कहा, मैं पहले बोस परिवार का सदस्य हूं और बाद में बीजेपी का नेता, मेरा पहला लक्ष्य उनकी मौत की गुत्थी को सुलझाना है। इस बाबत परिवार ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने ये भी कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ इस सप्ताह आंदोलन शुरू किया जाएगा।

Previous articleऑनलाइन बिक्री के विरोध में आज देशभर में दवा की दुकानें बंद
Next articleअभ्यास मैचों में भारत के प्रदर्शन से खुश हैं कोहली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here