सुप्रीम कोर्ट ने BCCI चुनाव पर रोक लगाने से किया इनकार, याचिका खारिज

0

सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के चुनावों में रोक लगाने संबंधी याचिका बुधवार को खारिज कर दी. कोर्ट ने 22 मई को होने वाले चुनावों के खिलाफ दायर याचिका को सुनने से मना कर दिया.

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों का हवाला देते हुए बीसीसीआई के चुनावों पर रोक लगाने की अपील की थी.

क्या कहती है लोढ़ा कमेटी की रिपोर्ट…
लोढ़ा कमेटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई के चुनावों में ऐसे किसी शख्स को उम्मीदवार नहीं बनाया जा सकता जिसके खिलाफ चार्जशीट दायर हो.

अनुराग ठाकुर के खिलाफ दी थी याचिका
याचिका में कहा गया है कि बीसीसीआई के चुनावों में उम्मीदवार अनुराग ठाकुर के खिलाफ चार्जशीट दायर है. इसलिए वह चुनाव नहीं लड़ सकते. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा वे उस बेंच में अपील करें, जिसने पहले ऑर्डर पास किया है.

अनुराग ठाकुर बन सकते हैं अध्यक्ष
अनुराग ठाकुर को BCCI का नया अध्यक्ष चुना जा सकता है. शशांक मनोहर के इस्तीफे के बाद खाली हुए पद को भरने के लिए 22 मई को चुनाव होना है. सूत्रों के मुताबिक, अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई अध्यक्ष बनाने के लिए लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. उनकी जगह अजय शिर्के को सचिव चुना जा सकता है.

Previous articleप्याज खाने के हैं ये चौंका देने वाले फायदे
Next articleनेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत मामले में सामने आया चौंकाने वाला सच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here