सेवा से बर्खास्त उपयंत्री के विरूद्ध करें सख्त कार्यवाही

0

शहडोल  – ईपत्रकार.कॉम |कमिश्नर शहडोल संभाग श्री जे.के.जैन की साप्ताहिक जनसुनवाई में आज ब्यौहारी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रसपुर के सुभाष पटेल एवं अन्य ग्रामीणों ने सेवा से बर्खास्त उपयंत्री श्री चंदन सिंह की शिकायत करते हुये कमिश्नर को बताया कि उपयंत्री श्री चंदन सिंह पूर्व में जनपद पंचायत गोहपारू में पदस्थ था जिसे वित्तीय एवं तकनीकी गड़बड़ियों के कारण सेवा से बर्खास्त कर दिया था। किंतु उपयंत्री चंदन सिंह ने ब्यौहारी जनपद पंचायत में अपना स्थानांतरण कर निर्माण कार्यों में अनियमितताएं की जा रही है। ग्रामीणों का कहना था कि सेवा से बर्खास्त उपयंत्री चंदन सिंह को सेवा में क्यों रखा गया है इसकी जांच कराई जाये तथा जनपद पंचायत गोहपारू में बर्खास्त उपयंत्री द्वारा किये जा रहे अनियमितताओं की जांच कर उन्हें सेवा से तत्काल बर्खास्त किया जाये। ग्राम पंचायत रसपुर के ग्रामीणों की शिकायत पर कमिश्नर शहडोल संभाग ने कलेक्टर शहडोल को निर्देश दिये हैं कि वे उपयंत्री की जांच रिपोर्ट के आधार पर उनके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करें।

जनसुनवाई में अनूपपुर के जिले के कोतमा तहसील के ग्राम चंगेरी की सखनिया बाई श्याम ने कमिश्नर को आवेदन करते हुये बताया कि वह अपने माता-पिता की एक मात्र संतान है, पिता बुजुर्ग हैं जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है इस लिहाज से मैं अपने पति सहित वर्तमान में अपने पिता के घर में रहकर मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रही हूं। मेरे पिता गल्लू सिंह गांव की ही राजकुमारी पति मातादीन के बहकावे में आकर मेरी पैतृक सम्पत्ति जो पिता के नाम पर है बेचने की फिराक में हैं। पिता मना करने पर नहीं मान रहे हैं, श्रीमती सखनिया बाई श्याम ने कमिश्नर से पैतृकभूमि के विक्रय पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। जिस पर कमिश्नर ने कलेक्टर अनूपपुर को निर्देश दिये हैं कि वे शिकायत पर आवश्यक कार्यवाही करे। जनसुनवाई में सोहागपुर के सैयद मजहर अली ने कमिश्नर को बताया कि 28 फरवरी 2018 को वह जनपद पंचायत सोहागपुर से पंचायत समन्वयक के पद से सेवानिवृत्त हुआ है। उन्होने बताया कि उसे ग्रेज्युटी का भुगतान कर दिया गया हैं किंतु जीआईएस, जीपीएफ तथा सातवां वेतनमान के एरियर का भुगतान नहीं किया गया हैं। श्री सैयद मजहर अली खान ने कमिश्नर से बाकी स्वत्वों का भुगतान कराने की मांग की। जिस पर कमिश्नर ने कलेक्टर शहडोल को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में कमिश्नर द्वारा अन्य आवेदनों की भी सुनवाई की गई।

Previous articleजनसुनवाई में सुनी गई 255 आवेदकों की समस्याएं
Next articleसौभाग्य योजना के क्रियान्वयन में उज्जैन संभाग देश में प्रथम