सेहत के लिए खतरनाक होता है केक

0

महिलाओं को कभी मीठा खाने से तो कभी खट्टा खाने से समस्या होती है. अब तो उन्हें अपना मनपसंद केक भी सावधानी के साथ खाना पड़ेगा, क्योंकि ज़्यादा केक खाने उनके चेहरे पर मूंछ उग सकती है. हाल में हुए शोध में पता चला है कि ज़्यादातर यह समस्या मोटी महिलाओं को होती है.

आम तौर पर इसके लिए फैमिली टेंडेंसी को ज़िम्मेदार ठहराया जाता है, लेकिन लंदन के विप्सड क्रॉस यूनिवर्सिटी की डॉक्टर रीना डेविसन का कहना है कि इसके लिए महिलाओं का खानपान ज़िम्मेदार है. शोध में उन्होंने पाया कि जो महिलाएं ज़्यादा मीठी चीज जैसे केक एवं बिस्किट आदि खाती हैं, उनमें यह समस्या ज़्यादा देखी जाती है. विशेषज्ञों का कहना है कि शुगर शरीर में इंसुलिन को प्रभावित करता है. इंसुलिन ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने का काम करता है.

शरीर में ब्लड शुगर की बढ़ी हुई मात्रा महिलाओं के शरीर में मेल सेक्स हार्मोन का स्राव तेज कर देती है, जिसके चलते उनके चेहरे पर मूंछ और दाढ़ी उग आती है. इसलिए महिलाएं केक का सेवन करना कम कर दें तो उनके लिए बेहतर होगा.

Previous articleजानें सगाई और शादी के बीच में संयम रखना क्‍यों है जरूरी
Next articleपाकिस्तान में और सर्जिकल स्ट्राइक संभव : राजनाथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here