स्काइप के नए अपडेट के बाद हाइड होगा यूजर्स का आईपी अड्रेस

0

माइक्रोसॉफ्ट का वीडियो कॉलिंग सॉफ्टवेयर स्काइप ने एक नया अपडेट जारी किया है. इस अपडेट के बाद स्काइप यूजक की आईपी दूसरा स्काइप यूजर नहीं पता लगा सकता है. हालांकि कंपनी ने हाल में ही एक अपडेट जारी किया था जिसमें आईपी हाइड करने का फीचर दिया गया था. कंपनी ने अब इसे सभी यूजर के लिए डिफॉल्ट करने फैसला किया है.

कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि यूजर्स की आईपी एड्रेस दूसरे स्काइप यूजर्स नहीं जान सकेंगे. यह कदम स्काइप यूजर्स को उन लोगों से बचाएगा जो स्काइप आईडी के जरिए दूसरे यूजर की आईपी अड्रेस पता लगा लेते थे.

यह काफी महत्वपूर्ण अपडेट है क्योंकि इससे वीडियो चैटिंग करने वाले और गेमर्स काफी परेशान थे. आईपी पता लगाकर कई खतरनाक यूजर्स अपने प्रतिद्विंदि गेमर के कंप्यूटर में DDoS अटैक करते थे जिससे दूसरे यूजर का कंप्यूटर ऑफलाइन हो जाता था और वो गेम हार जाते थे.

Previous articleपुराने और बेकार कानून की वजह से नहीं दिख रहा सुधार: राजन
Next articleराजपथ पर ऐतिहासिक परेड खत्म, दुनिया ने देखा हिंदुस्तान का शौर्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here