स्ट्रीट चाइल्ड वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की गुडविल एंबेसडर बनीं मिताली राज

0

भारतीय महिला एकदिवसीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के गुडविल एंबेसडर के रूप में नामित किया गया है। मिताली पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली और राजस्थान रॉयल्स के साथ मिलकर भारतीय टीम का समर्थन करेंगी। स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप इस साल मई में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से ठीक पहले आयोजित होगा। इससे पहले, पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने भी टीम को अपने समर्थन की घोषणा की है।

मिताली के समर्थन से बच्चों की इस जेंडर न्यूट्रल टीम को प्रोत्साहन मिलेगा। इस मौके मिताली ने कहा कि मैं टीम इंडिया के लिए ‘‘गुडविल एंबेसडर’’ के रूप में स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं। एक खिलाड़ी के रूप में मैं जानती हूं कि खेल बच्चों की जिंदगी बदल सकता है। इसे उन्हें सार्वजनिक स्तर पर पहचान भी मिलेगी। एक महिला क्रिकेटर के रूप में मैं यह देखकर बहुत रोमांचित हूं कि यह टूर्नामेंट जेंडर न्यूट्रल है, जहां लड़के और लड़कियां एक साथ खेलेंगे। लॉर्ड्स में खेलना कई लोगों के लिए एक सपना है, जो इन युवा चैंपियन के लिए एक वास्तविकता बन गया है और मैं उनका खेल देखने के लिए उत्सुक हूं।

इस क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए सेव द चिल्ड्रन, होप फाउंडेशन, मैजिक बस और करुणालय ने दो टीमें इंडिया नॉर्थ एंड इंडिया साउथ को तैयार किया है। यह सड़क से जुड़े बच्चों के लिए पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप है। सेव द चिल्ड्रन की प्रज्ञा वत्स ने कहा कि टीम को गांगुली और राजस्थान रॉयल्स के साथ क्रिकेट की दुनिया से अविश्वसनीय समर्थन मिल रहा है। मिताली के आने से हमारा उत्साह और बढ़ा है। होप फाउंडेशन की निदेशक गीता वेंकद्रकृष्णन ने कहा कि बच्चों के लिए यह केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर खेलने की बात नहीं है, बल्कि यह उनके जीवन को बदलने का मौका है।

Previous articleसाध्वी प्रज्ञा ने कहा -दिग्विजय ने किया सनातन धर्म का अपमान, भगवा को दिलाऊंगी सम्मान
Next articleअमिताभ बच्चन की फिल्म सत्ते पे सत्ता के रीमेक में काम करेंगे अक्षय कुमार