स्वीप रथ को कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

0

मुरैना – ईपत्रकार.कॉम |विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ई.व्ही.और व्ही.पैट का उपयोग कैसे किया जा सकता है। इसके लिए स्वीप रथ मुरैना जिले की 6 विधानसभाओं में मतदातों को जानकारी प्रदान करने उनमें मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वीप रथ को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भरत यादव ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट मुरैना से हरी झण्डी दिखाकर मुरैना विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना किया। यह रथ 13 से 16 जुलाई तक प्रात: 8 बजे सायं 5 बजे तक मुरैना विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण पर रहेगा।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पुष्पा पुषाम, स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी श्री गौतम सहित भ्रमण के दौरान लगाये गये नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री भरत यादव ने बताया कि ये स्वीप प्लान रथ 13 जुलाई से 16 जुलाई तक मुरैना विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 06 मुरैना के अतंर्गत मुरैना से रवाना होकर शिकारपुर, शिवलाल का पुरा, सूबालाल का पुरा बिचौलीपुरा, डोमपुरा होकर ग्वालियर रोड पर नूराबाद, पहाड़ी, ढकरपुरा, तहसील एवं नगरपालिका बानमौर कार्यालय में रूक कर बानमौर उ.मा.वि. बस स्टैण्ड बानमौर होता हुआ श्री राम इंजीनियरिंग कॉलेज में रूकेगा बाद में बानमौर गांव तक जावेगा। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 188, 189, 190, 191, 192, 193, 194, 198, 240, 241, 242, 243, 244, 208, 209, 210, 211, 212, 213, 214, 215, 216, 217, 218, 219, 220, 221, 222, 223, 224, 225, 226, 227, 228, 229, 230, 231, 232, 233, 234, 235, 236, 237 केन्द्रों का भ्रमण करेगा।

इस प्रकार रथ 14 जुलाई को तहसील मुरैना से रवाना होकर ए.बी.रोड पर जरेरूआ, टेकरी, जरारा, चुरहेला, वरैण्डा, घुरैया का पुरा, बिचौला होकर मदन बसई तक जावेगा। जिनमें मतदान केन्द्र क्र. 251, 252, 253, 254, 255, 256, 257, 258, 259, 260, 261, 262, 263 का भ्रमण करेगा।

जागरूकता रथ 15 जुलाई को तहसील मुरैना से रवाना होकर ए.बी.रोड पर ग्वालियर रोड पर बानमौर होता हुआ महटोली, वड़ापुरा, बरईपुरा, खासाराम का पुरा, नयागांव, कनकटपुरा, करौला, भांखरी, भटपुरा डांग, ऐती, रिठौराकलां, बस्तपुर, पीपरसेवा, उराहना, पिनावली होता हुआ बानमोर खुर्द में बुद्धसिंह का पुरा पर वापिस मुरैना विश्राम करेगा। जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 217, 297, 298, 299, 300, 301, 302, 303, 304, 305, 306, 311, 312, 313, 31, 315, 316, 317 के मतदान केन्द्रों पर पहुंचेगा।

जागरूकता रथ 16 जुलाई को तहसील मुरैना से रवाना होकर जगतपुर, जारौनी, बित्तोली, गिरगौनी, लभनपुरा, चुरहेला, जरारा, जरेरूआ, करूआ होकर वापिस तहसील मुरैना मे विश्राम करेगा। मतदान केन्द्र क्रमांक 253, 254, 255, 256, 257, 258, 259, 260, 261 का रथ भ्रमण करेगा।

Previous articleस्मार्ट सिटी के कार्यों को तेजी से पूर्ण करें – श्रीमती माया सिंह
Next articleकेंद्रीय खनन विभाग की समन्वय समिति की बैठक इंदौर में संपन्न