केंद्रीय खनन विभाग की समन्वय समिति की बैठक इंदौर में संपन्न

0

इन्दौर  – ईपत्रकार.कॉम |ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में आज केंद्रीय खनन विभाग की समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में देश के प्रमुख खनिज संपदा वाले 22 राज्यों के प्रमुख सचिव खनन और संचालक गण शामिल हुए। बैठक में विभिन्न राज्यों में अगले 6 महीनों में खदानों की नीलामी के संबंध में चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि अगले 6 महीनों में देश भर में 105 खदानों की नीलामी की तैयारी हैं।

बैठक में केंद्रीय खनन सचिव श्री अनिल मुकीम ने सभी राज्यों को खदानों की नीलामी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव खनिज श्री नीरज मंडलोई ने बताया कि मध्य प्रदेश में अगले 6 महीनों के भीतर 13 खदानों की नीलामी की जाएगी। बैठक में जिला खनिज निधि के बेहतर उपयोग के संबंध में भी चर्चा की गई। वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर 20 हजार करोड़ रुपए की निधि इस मद में एकत्र हुई है। श्री मुकीम ने जिला खनिज निधि के बेहतर उपयोग और ऑडिट के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

Previous articleस्वीप रथ को कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
Next articleआरसीएमएस में सीमांकन प्रकरण दर्ज न होने जताई नाराजी