हजीरा व ग्वालियर क्षेत्र में विकास की श्रृंखला थमने नहीं दी जायेगी – श्री पवैया

0

ग्वालियर  – ईपत्रकार.कॉम |हजीरा एवं उपनगर ग्वालियर क्षेत्र में पिछले कुछ सालों में विकास के नए आयाम जुड़े हैं। विकास की इस श्रृंखला को थमने नहीं दिया जायेगा। सरकार इस क्षेत्र में पेयजल, सीवर एवं अन्य बुनियादी सुविधाओ पर बड़ी धनराशि खर्च कर रही है। यह बात उच्च शिक्षा एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने कही। श्री पवैया शहर के वार्ड क्र.-17 में 17 लाख 18 हजार रूपए लागत से होने जा रहे कांचमिल बगिया के जीर्णोद्धार कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उच्च शिक्षा मंत्री ने इस बगिया में नवनिर्मित सार्वजनिक सतसंग भवन का लोकार्पण भी किया। इस भवन का निर्माण 8 लाख की लागत से हुआ है। कांचमिल बगिया का जीर्णोद्धार के साथ सौंदर्यीकरण भी होगा। यहाँ होने जा रहे कार्यों में सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार, बाउण्ड्रीवॉल मरम्मत, बगिया में भराव व इंटरलॉकिंग टाईल्स इत्यादि कार्य शामिल हैं।
श्री पवैया ने इस अवसर पर कहा कि खुशी की बात है कि हजीरा क्षेत्र में शांति, सदभाव एवं सामाजिक भाईचारा पूरे शहर के लिए मिशाल बन रहा है। उन्होंने कहा हजीरा क्षेत्र में हुए राष्ट्रीय रामायण मेला एवं सांस्कृतिक संध्याओं ने समाज में सकारात्त्मक वातावरण निर्मित करने में योगदान दिया है।

भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद श्रीमती अनीता जगराम सिंह कुशवाह तथा सर्वश्री ओमप्रकाश शेखावत, डॉ. हरिमोहन पुरोहित, मलखान सिंह, कोकसिंह कुशवाह, बाबू सिंह भदौरिया, अनिल तोमर व श्री बिसारिया सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं मौजूद थीं।

Previous articleसमय सीमा वाले प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित
Next articleमुरैना प्रथम नगरागमन पर प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह का हुआ भव्य स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here