हमारा ध्यान युवाओं को चुनौती स्वीकार करने के योग्य बनाने के साथ ही उनकी प्रतिभा निखारने पर है-प्रकाश जावड़ेकर

0

अजमेर : केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की शिक्षा आमूलचूल परिवर्तन के दौर से गुजर रही है और प्रधानमंत्री का ‘न्यू इंडिया’ का स्वप्न शिक्षा के जरिए ही साकार होगा। जावड़ेकर आज यहां माकड़वाली गांव में बने स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल का लोकार्पण करने के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा ‘‘ हमारा ध्यान युवाओं को चुनौती स्वीकार करने के योग्य बनाने के साथ ही उनकी प्रतिभा निखारने पर है। शीघ्र ही सभी स्कूलों में र्लिनंग आउटकम की नीति लागू होगी। इसके तहत अभिभावकों को पता होगा कि हमारा बच्चा जिस कक्षा में है, उसमें उसकी पढ़ाई का स्तर और विभिन्न विषयों में उसकी जानकारी कितनी है। यह जानकारी हैंडबुक के जरिए शिक्षकों के पास तो होगी ही, अभिभावकों को भी पता रहेगा।’’

17 लाख बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूलों में बढ़ा
उन्होंने कहा कि र्लिनंग आउटकम की नीति लागू होने के बाद अभिभावकों को अपने बच्चों की शिक्षा का स्तर पता होगा। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि प्रतिदिन अपने बच्चों से पूछें कि आज आपके शिक्षक स्कूल आए या नहीं, स्कूल में क्या पढ़ाया गया और स्कूल के बाद आपने घर पर दो घंटे अध्ययन किया या नहीं। यह ‘सोशल ऑडिट’ है जो शिक्षा को बेहतर करेगी। जावड़ेकर ने कहा कि अब देश में वह माहौल बन रहा है जब निजी स्कूलों को सरकारी स्कूलों से प्रतिस्पर्धा करनी पड़ेगी। राजस्थान इसका जीता जागता उदाहरण है जहां 17 लाख बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूलों में बढ़ा है। उन्होंने कहा कि देश में सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए दूरस्थ शिक्षा के जरिए बीएड की शुरूआत की गई है। वर्ष 2019 के बाद एक भी अप्रशिक्षित शिक्षक स्कूलों में नहीं पढ़ा पायेगा। उन्होंने शिक्षा का अधिकार अधिनियम में सुधार की घोषणा करते हुए कहा कि अब कक्षा पांच और आठ में भी परीक्षाएं होगी। केन्द्र सरकार ने दसवीं में भी वैकल्पिक बोर्ड परीक्षा की व्यवस्था पिछले साल ही समाप्त कर दी है।

Previous articleआज यहाँ से बुक करें Nubia M2 Play, विडियो में देखें इसमें क्या है ख़ास
Next articleपाक ने आतंकवाद का मुकाबला करने के लिये सबसे अच्छा काम किया है-चीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here