हम किसी धर्म पर नहीं लगाएंगे पाबंदी-हिलेरी क्लिंटन

0

अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने शुक्रवार को डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी स्वीकार की. डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका की जनता डराने वालों को खारिज करेगी. उन्होंने कहा कि वह किसी धर्म पर पाबंदी नहीं लागाएंगी.

हिलेरी ने अपने संबोधन में कहा, ‘हमें यह फैसला करना होगा किहम लोग मिलकर काम करना चाहते हैं. ताकि हम एक साथ ऊंचा उठ सकें. हमने पिछले हफ्ते डोनाल्ड ट्रंप का जवाब सुना था. वह हमें बांटना चाहते हैं. वह चाहते हैं कि हम मुस्तकबिल से डरें, और एक-दूसरे से डरें. हम किसी धर्म पर पाबंदी नहीं लगाएंगे. हम हर अमेरिकी और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर आतंकवाद को हराएंगे.’

चेल्सी बोलीं- मैं एक महिला के वोट कर रही हूं
हिलेरी क्लिंटन के भाषण से पहले उनका परिचय उनकी बेटी चेल्सी क्लिंटन ने दिया. चेल्सी ने कहा कि वह नवंबर में एक महिला के वोट करने जा रही हैं. क्योंकि महिलाओं का अधिकार ही मानवाधिकार है.

‘हमारा देश कमजोर नहीं, हम कमजोर नहीं’
हिलेरी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि किसी को ऐसा नहीं कहने दें कि हमारा देश कमजो है. उन्होंने कहा, ‘हम कमजोर नहीं हैं. किसी ऐसे शख्स का भरोसा न करें, जो कहता है कि सिर्फ वह ही हालात को ठीक कर सकता है. जी हां, क्लीवलैंड में सचमुच यही कहा था डोनाल्ड ट्रंप ने. अमेरिकी ऐसा कभी नहीं कहते. अमेरिकी कहते हैं कि हम मिलकर इसे ठीक करेंगे.’

उन्होंने आगे कहा, ‘अमेरिका इसलिए मजबूत है, क्योंकि बराक ओबामा ने उसका नेतृत्व किया और मैं इसलिए बेहतर शख्स बन पाई, क्योंकि ओबामा मेरे मित्र हैं.’

Previous articleइस फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे अर्जुन कपूर
Next articleविधानसभा चुनाव से पहले आनंदी बेन पटेल का धमाका, CM पद से दिया इस्तीफा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here