हाईकोर्ट ने ‘राम की जन्मभूमि’ फिल्म के रिलीज में हस्तक्षेप करने से किया इनकार

0

बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी फिल्में हुईं हैं जिसे लेकर काफी विवाद होते रहें। कभी धर्मो पर विवाद हुआ तो कभी राजा-महाराजाओं के प्रति आस्था पर। हाल ही में फिल्म ‘राम की जन्मभूमि’ को लेकर काफी विवाद पैदा होते दिख रहें हैं। फिल्म ‘राम की जन्मभूमि’ काफी सुर्खियों में बनी हुई है। यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। न्यायमूॢत विभु बाखरू ने फिल्म के निर्माता को निर्देश दिया कि वह याचिकाकर्ता प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी के लिए फिल्म की प्राइवेट स्क्रीनिंग आयोजित करे। याचिकाकर्ता ने खुद के आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर का वंशज होने का दावा किया है। अदालत ने इन निर्देशों के साथ याचिका का मानने से इनकार कर दिया है।

हाईकोर्ट ने हालांकि याचिकाकर्ता को यह छूट दी कि अगर उन्हें फिल्म में कोई सीन या संवाद आपत्तिजनक लगता है तो वह फिर अदालत से संपर्क कर सकते हैं।

Previous articleकही रुक ना जाए यह मेरी साँसें
Next articleब्रिटेन की अदालतों में माल्या और नीरव मोदी पर आज होगा फैसला