1 चम्मच ऐलोवेरा के साथ मिलाकर खाएं ये चीजें, मिलेंगे कई फायदे

0

ऐलोवेरा एक औषधीय पौधा है, जिसका इस्तेमाल कई तरह की दवाइयों में किया जाता है। ऐलोवेरा जैल के एक नहीं बल्कि कई सारे ब्यूटी और सेहत से जुड़े लाभ है। ऐलोवेरा जूस पीने से शरीर में होने वाली पोषक तत्वों की कमी पूरी हो जाती है। इसके अलावा इससे कई तरह की बीमारियों दूर रहती है। अगर आप भी अपने आप को जिंदगी भर रोगों से दूर रखना चाहते है तो रोज 1 चम्मच ऐलोवेरा का सेवन करें। आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे, कि किन-किन चीजों के साथ ऐलोवेरा जूस और जैल लेने से कौन-कौन सी परेशानियां दूर रहती है।

– गैस्ट्रिक प्रॉबल्म
एक चम्मच ऐलोवेरा जूस में गाय का घी और सेंधा नमक मिलाकर पीने से गैस्ट्रिक प्रॉबल्म दूर होती है।

– खांसी और कफ
ऐलाेवेरा का टुकड़ा गर्म करके उसका गूंदा निकाल लें। फिर इस में काली मिर्च और काला नमक मिलाकर चूंसे।

– कमर दर्द दूर
आटे में ऐलोवेरा जैस मिलकार उसकी रोटी बनाकर खाने से कमर का दर्द झट से गायब हो जाएगा।

– बच्चे के बिस्तर गीला करने की आदत
अक्सर बच्चे बिस्तर गीला कर देते है। ऐसे में ऐलोवेरा जैल में भुने हुए काले तिल और गुड़ मिलाकर लड्डू बना लें। बच्चों को रोज खिलाएं। इससे उनकी यह आदत दूर हो जाएगी।

– कब्ज
1 चम्मच ऐलोवेरा जैल में 2-3 चम्मच कैस्टर ऑयल मिलाकर रात को पीएं। इससे कब्ज की समस्या दूर रहेगी।

Previous articleपूजा करते समय क्यों किया जाता है अगरबत्ती का प्रयोग?
Next articleमुश्किल में उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here