12 दिन बाद इन चीजों से कटेगी आपकी जेब

0

एक अप्रैल से सरकार ने आपकी जेब को काटने का इंतजाम तो पहले ही कर दिया था. लेकिन नया वित्तीय वर्ष शुरू होते ही यानी इस साल अप्रैल की पहली तारीख से लेकर अगले साल 31 मार्च तक मध्यम वर्गीय लोगों का खाना-पीना, पहनना-ओंढ़ना, घूमना-फिरना सब महंगा हो जाएगा. इतना ही नहीं एंटरटेनमेंट के साधन हो या सौंदर्य प्रसाधन सब पर महंगाई की मार पड़ेगी.

खाना पीना और एंटरटेनमेंट महंगा
आम आदमी का रेस्टोरेंट में जाकर खाना महंगा हो जाएगा. अब आपको रेस्टोरेंट जाने से पहले अपनी जेब और भारी करनी पड़ेगी. मिनरल वॉटर सहित पानी, चीनी या मीठी सामग्री वाला एरेटेड वॉटर भी महंगा हो जाएगा. इतनी ही नहीं मल्टीप्लेक्स में जाकर या फिर केबल टीवी पर घर बैठे फिल्म देखना भी महंगा हो जाएगा. केबल कार राइड और रोपवे महंगा होने जा रहा है.

सफर पर भी पड़ेगी मार
लंबा सफर करने वालों के लिए बुरी खबर ये है कि एक अप्रैल से हवाई और रेल टिकट महंगा हो जाएगा. अब आपको लंबी यात्रा पर ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा. बसों को किराये पर लेना महंगा हो जाएगा. इतना ही नहीं आपके घर या ऑफिस की शिफ्टिंग में मदद करने वाले पैकर्स एंड मूवर्स का किराया भी बढ़ जाएगा.

गाड़ियां महंगी
इस बजट में सरकार ने महानगरों की जरूरत बन चुकी गाड़ियों पर भी नजर तल्ख कर दी है. जिसके मुताबिक गाड़ी खरीदना अब और मुश्किल हो जाएगा. छोटी गाड़ियों पर 1 फीसदी सेस बढ़ाया गया है. जबकि डीजल गाड़ियों पर 2.5 फीसदी टैक्स बढ़ा है. दस लाख से ज्यादा कीमत की कारें जहां और महंगी हो गई हैं वहीं एसयूवी कारों पर 4 फीसदी टैक्स बढ़ाकर सरकार ने कार के शौकीनों को नाखुश कर दिया है.

सौंदर्य प्रसाधन, गहने, कपड़े महंगे
आज कल महिलाओं की जरूरत बन चुका ब्यूटी पार्लर जाना भी महंगा हो जाएगा. सरकार ने सौंदर्य प्रसाधनों पर टैक्स बढ़ाकर ब्यूटी पार्लर की सेवाओं को और महंगा कर दिया है. इतना ही नहीं विमेन्स बेस्ट फ्रेंड यानी गहने भी अब महंगे हो जाएंगे. सोने, हीरे के गहने महंगे हो जाएंगे. ब्रांडेड कपड़ों के शौकीनों को भी एक अप्रैल से अपनी जेब और ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी.

कम्यूनिकेशन और आईटी उपकरण महंगे
एक अप्रैल से महंगाई की मार मोबाइल बिल पर भी पड़ेगी. ई-रीडिंग उपकरण महंगे. वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल के उपकरण भी अब आपकी जेब ढीली करवाएंगे.

तंबाकू उत्पादों पर महंगाई की मार
बीड़ी छोड़कर सभी तंबाकू उत्पाद जैसे सिगरेट, पान-मसाला आदि महंगा हो जाएगा.

जरूरी सेवाएं भी महंगी
बीमा पॉलिसी पर पड़ेगी महंगाई की मार. कानूनी सेवाएं महंगी हो जाएंगी.

इन पर भी पड़ेगी महंगाई की मार
क्लीन एनर्जी टैक्स बढ़ाया गया है जिससे कोयला महंगा हो जाएगा. लॉटरी टिकट महंगे. प्लास्टिक बैग और थैले महंगे हो जाएंगे. इंडस्ट्रियल सोलर वाटर हीटर भी महंगा होगा. अल्यूमिनियम फॉयल भी महंगा होगा. सर्विस टैक्स 14.5% से बढ़कर 15% हुआ.

Previous articleसेंसेक्स में तेजी, निफ्टी ने भी दिखाई बढ़त
Next articleसलमान खान ने कहा, अनुष्का अच्छी लगती हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here