14 साल पहले प्रदेश में अंधेरा छाया रहता था – उर्जा मंत्री

0

सागर- (ईपत्रकार.कॉम) |कृषि विभाग एवं मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड द्वारा दशहरा मैदान में विकासखंड स्तरीय कृषक संगोष्ठी आयोजित की गई साथ ही 33 करोड़ 9 लाख की लागत से नवनिर्मित 132/33 केवी विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम के ऊर्जामंत्री पारसचंद जैन विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय सांसद लक्ष्मीनारायण यादव एवं श्रीमती पारुल साहू केसरी क्षेत्रीय विधायक की अध्यक्षता में किया गया। अतिथियो द्वारा कन्या पूजन एवम छात्राओं द्वारा मध्यप्रदेश गान से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस मौके पर ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने कहा कि 14 साल पहले प्रदेश में अंधेरा छाया रहता था, इस विद्युत परियोजना से 115 ग्रामों के 4242 कृषि पंप उपभोक्ताओं एवं 13982 अन्य उपभोक्ताओं सहित हजारों उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से लाभ मिलेगा। क्षेत्रीय सांसद श्री यादव ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार किसानों के लिए हर संभव मदद कर रही है। सांसद ने प्रदेश के मुखिया की तारीफ करते हुये कहां कि मैं 1967 से राजनीति कर रहा हूँ विधायक बना मंत्री भी बना इस बीच कई मुख्यमंत्री भी बने लेकिन शिवराजसिंह चौहान जैसा मुख्यमंत्री कभी नहीं देखा उन्होंने किसानों के लिए कितनी योजनाएं देकर कृषि को लाभ का धंधा बना कर लाभांवित किया।

क्षेत्रीय विधायक श्रीमती पारुल साहू ने कहा कि मैं सुरखी क्षेत्र के विकास के लिए सदैव दृढ़ संकल्पित हूँ तथा सरकार भी किसानों व आम जनता के हित में कार्य कर रही है। कृषि वैज्ञानिक केएस यादव ने किसानों को भावांतर भुगतान पंजीयन व अन्य कृषि योजनाओं की जानकारी दी। वहीं विधायक स्वेच्छता निधी से क्षेत्र की 80% से ज्यादा अंक पाने वाली करीब 150 छात्र-छात्राओं को 5-5 हजार की राशि से सम्मानित किया गया। ऊर्जा मंत्री द्वारा राहतगढ़ नगर में दो करोड़ 20 लाख की विद्युत पोल के लिए मंजूर की गई। स्वागत भाषण नप अध्यक्ष नीरज शर्मा द्वारा दिया गया एवं सरकार की उपलब्धियां व योजनाओं की जानकारी दी। सभी का आभार एसडीएम आरएम त्रिपाठी ने व्यक्त किया। इस मौके पर किसान कल्याण तथा कृषि विकास कृषि विज्ञान केंद्र आत्मा गवर्निंग बोर्ड मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड एकीकृत बाल विकास परियोजना तथा अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।

Previous articleकांगेस के नेता से नीतीश ने कहा- आपको यहाँ पर देख कांग्रेस पार्टी से न निकाल दे
Next articleइन तरीको से कोई चुरा नहीं पाएगा आपका कीमती फ़ोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here