18 दिवसीय श्री गौतम लब्धि कलश यात्रा का शुभारंभ

0

रतलाम ! टीआईटी रोड जैन मंदिर- उपाश्रय से सा. अर्चिता श्री जी व सा. आनंदित श्री जी महारासाब की पावन निश्रा में अट्ठारह दिवस की गौतम लब्धि कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ ! यात्रा मुख्य लाभार्थी परिवार के घर पहुंचकर गौतम लब्धि कलश यात्रा को केंद्र बनाकर सुबह 9:30 से शाम 5:00 बजे तक महामंत्र नवकार का जाप किया जाएगा ! इस प्रकार दिनांक 10/9/22 से27/9/22 तक 18 दिन तक अलग-अलग लाभार्थी के यहां श्री गौतम लब्धि यात्रा यात्रा के माध्यम से सुबह से शाम तक दिनभर महामंत्र नवकार के जाप किए जाएंगे ! दूसरे दिन फिर यात्रा के माध्यम से अगले लाभार्थी के यहां श्री गौतम लब्धि यात्रा पहुंचेगी यात्रा टीआईटी रोड मंदिर जैन उपाश्रय से प्रारंभ होकर मुख्य लाभार्थी राजमल जी अनिल कुमार जी बोहरा परिवार के निवास पर पहुंची ! यात्रा में पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी टीआईटी रोड जैन मंदिर उपाश्रय के ट्रस्टी प्रकाश दरडा, नरेंद्र कावड़िया, विजय गादिया, मनोहर पोरवाल, वार्ड पार्षद योगेश पापटवाल ,सुरेश पापटवाल ,अजय गोखरू, प्रवीण लोढ़ा, राहुल कांवरिया, सुनील चपलोत,अरुण चोपड़ा, पारस बोहरा ,मनीष बोहरा आदि अनेकों श्रावक श्राविका श्री गौतम लब्धि यात्रा में उपस्थित थे! यात्रा की समाप्ति के पश्चात मुख्य लाभार्थी ने नवकारसी का आयोजन रखा गया !

Previous articleप्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्म-दिन 17 सितंबर से शुरू होगा अभियान : मुख्यमंत्री श्री चौहान
Next articleमाहेश्वरी सेवा संगठन के द्वारा सेवा कार्य के अंतर्गत जिला चिकित्सालय को 10 ब्लड बैग व 2 वेट मशीन डोनेट की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here