2 जुलाई को Xiaomi के CC सीरीज का पहला फोन होगा लॉन्च

0

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी की न्यू सीरीज का फोन जल्द ही दस्तक देगा। यह सीरीज CC है। कंपनी के सीईओ पहली ही जानकारी दे चुके है कि यह फोन युवाओं और क्रिएटिव लोगों के लिए है। इस सीरीज का पहला फोन CC9 हो सकता है और वह 9 जुलाई तक दस्तक दे सकता है। यह तारीख कंपनी ने कंपनी ने अपने आधिकारिक वीबो पेज पर पोस्ट की है। वोबी चीन की माइक्रोब्लोगिंग साइट है।

वीबो पर साझा किए गए इनवाइट के मुताबिक, यह कार्यक्रम चीन के बीजिंग शहर में आयोजित किया जाएगा। टेक जगत के मुताबिक इस फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। साथ ही कंपनी ने बीते साल एक Meitu नामक कंपनी का अधिग्रहण किया था, तो इस सीसी सीरीज के फोन फ्लिप कैमरा दिया जा सकता है।

इस तरह का कैमरा हाल ही में असुस जेन6 में देखने को मिला था। बताते चलें कि हाल ही में कंपनी ने सीसी सीरीज के फोन के आधिकारिक प्रोमो दिखाया था, जिसमें सीसी 9ई और सीसी 9 की जानकारी थी।

Previous articleकोर्ट ने जमानत देने से किया मना,14 दिन की न्यायिक हिरासत में आकाश विजयवर्गीय
Next articleजामुन खाने के ये फायदे आपको हैरानी में डाल देंगे