25 साल से सिर्फ पत्ते खाकर जिन्दा है ये आदमी – जानिए क्यों !

0

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। यहां रहने वाला एक व्यक्ति अत्यंत गरीबी के कारण पिछले 25 सालों से पेड़ों की पत्तियां और टहनियां खाकर जिंदगी गुजार रहा है।

गुजरावालां जिले के महमूद बट्ट के पास कोई काम नहीं था और उसके पास खाना जुटाने तक के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए उसने जीवित रहने के लिए पत्तियां खानी शुरू कर दी। हैरानी की बात यह है कि वह इतने सालों से पत्तियां खाने के बावजूद कभी बीमार नहीं पड़ा।

बट्ट ने कहा, ‘‘मेरा परिवार बेहद गरीब है। मेरे लिए खाना जुटाना भी बेहद मुश्किल था, इसलिए मैंने सोचा कि सडक़ पर भीख मांगने से बेहतर है कि मैं पत्तियां और टहनियां खाकर ही गुजारा कर लूं।’’ कई सालों बाद काम मिलने और आर्थिक स्थिति बेहतर होने के बावजूद अब भी उनकी यह अनोखी आदत वैसी ही बनी हुई है।

बट्ट ने कहा, ‘‘लकड़ी और पत्तियां खाना अब मेरी आदत में शुमार है।’’ बट्ट के पड़ोसियों ने कहा कि अब वह हर रोज 600 पाकिस्तानी रुपये कमाता है, लेकिन वह हर जगह ताजी पत्तियों और टहनियों की तलाश में रहता है।

उसके पड़ोसी गुलाम मोहम्मद ने कहा, ‘‘वह किसी भी समय सडक़ किनारे अपनी गधा गाड़ी रोककर पेड़ की ताजी टहनियां खाने लगता है।’’ बट्ट अपनी इस अनोखी आदत और उसके बावजूद कभी बीमार न पडऩे के कारण अपने इलाके में खासा लोकप्रिय है।

मोहम्मद ने कहा, ‘‘उसे कभी भी किसी डॉक्टर के पास नहीं जाना पड़ा। यह देखकर हैरानी होती है कि इतने सालों से पत्तियां और टहनियां खाने के बावजूद कोई व्यक्ति स्वस्थ कैसे रह सकता है |

Previous articleकांगेस के नेता से नीतीश ने कहा- आपको यहाँ पर देख कांग्रेस पार्टी से न निकाल दे
Next articleइन तरीको से कोई चुरा नहीं पाएगा आपका कीमती फ़ोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here