26 फरवरी को नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकता है Nokia

0

ई-पत्रकार-इंटरनैशनल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) में साल 2014 के बाद से अपना पहला ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च कर नोकिया ने स्मार्टफोन मार्केट में वापसी की है। रिपोर्ट्स की मानें तो टेक इवेंट ‘MWC 2017’ से पहले Nokia करीब 5 स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकता है।

नोकिया ने हाल ही में अपने ऑफिशल फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके मुताबिक वह टेक इवेंट ‘MWC 2017’ से ठीक एक दिन पहले 26 फरवरी को नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकता है। चीन में JD.com वेबसाइट पर Nokia 6 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। इसकी ब्रिकी अगले हफ्ते 19 जनवरी से शुरू होगी।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते HMD ग्लोबल ने Nokia 6 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया था। इसकी कीमत लगभग 17,000 रुपये है। Android 7.0 Nougat पर चलने वाला यह स्मार्टफोन डुअल सिम कार्ड सपॉर्ट करता है। यूजर्स को इसमें 5.5-inch full-HD डिस्प्ले के साथ 2.5D curved ग्लास कोटिंग व गुरिल्ला ग्लास 3 प्रॉटेक्शन मिलेगा। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रसेसर के साथ ऐड्रीनो 505 GPU पर काम करता है। इसमें 4GB LPDDR3 RAM दी गई है।

स्टोरेज की बात करें तो इसमें 64GB इनबिल्ट स्टोरेज है। माइक्रो एसडी के जरिए इसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 4GB LPDDR3 RAM दी गई है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 64GB इनबिल्ट स्टोरेज है। माइक्रो एसडी के जरिए इसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।4G LTE सपॉर्ट, Bluetooth v4.1, GPS, USB OTG के साथ इस फोन को असली पावर देती है 3000mAh battery।

डुअल Dolby Atmos तकनीक के डुअल स्पीकर इसमें इस्तेमाल किए गए हैं। 3.5 एमएम जैक और फ्रंट की होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फिलहाल यह मॉडल ब्लैक वैरियंट में ही उपलब्ध है। खबरें यह भी हैं कि HMD Global साल 2017 में करीब 5 नोकिया स्मार्टफोंस लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी इसे आधिकारिक तौर पर इन बातों की पुष्टि नहीं की गई है।

Previous articleखेल मैदान पर लगा रहा खिलाडि़यों का जमघट
Next articleमुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति एवं पोंगल पर्व की शुभकामनाएँ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here