6GB रैम और डुअल कैमरा सेटअप के साथ Honor 10 भारत में लॉन्च

0

लंदन के एक इवेंट में Honor 10 को भारतीय बाजार के लिए लॉन्च कर दिया गया है. इसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था. इसकी बिक्री भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर बुधवार 16 मई से फ्लिपकार्ट पर होगी. Honor 10 की कीमत भारत में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए 32,999 रुपये रखी गई है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक और फैंटम ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

लॉन्च ऑफर के तौर पर ग्राहक इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं साथ ही एक्सिस बैंक की ओर से 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का ऑफर भी ग्राहकों को दिया जाएगा. इसके अलावा Honor 10 ग्राहकों को जियो की ओर से 1,200 कैशबैक, 100GB अतिरिक्त डेटा और 3,300 रुपये की कीमत वाले वाउचर्स भी मिलेंगे.

कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि Honor 10 भारत में Hi Honor ऑनलाइन स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ग्राहकों को इसकी खरीद पर 500 रुपये का कूपन दिया जाएगा. इसके अलावा MobiKwik की ओर से 2,000 रुपये तक सुपरकैश भी ग्राहकों को दिया जाएगा.

Honor 10 स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Honor 10 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड EMUI 8.1 पर चलता है. इसमें 19:9 रेश्यो के साथ 5.84-इंच फुल-HD+ (1080×2280) फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6GB रैम के साथ 2.36GHz ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 970 प्रोसेसर मौजूद है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो Honor 10 डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें एक कैमरा 24 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल का है. इसमें PDAF के साथ AI फोटोग्राफी मोड भी दिया गया है जो ऑब्जेक्ट्स और सीन को रियल टाइम में पहचान सकता है. कंपनी ने डुअल कैमरा सेटअप को AI कैमरा बताया है. AI की मदद से इसमें 3D पोट्रेट लाइटिंग और HDR जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, इसके फ्रंट में भी AI कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 3D पोट्रेट लाइटिंग मोड के साथ 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Honor 10 में 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac (डुअल बैंड, 2.4GHz और 5GHz), ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, NFC, USB Type-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. इसके होम बटन में अंडर ग्लास फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3400mAh की है.

इसके अलावा ऑडियो की बात करें तो Honor 10 में 7 चैनल साउंड इफेक्ट्स के साथ 7.1 मल्टी-चैनल Hi-Fi ऑडियो चिप दी गई है.

Previous articleफिल्म ‘सूरमा’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज
Next articleसहारा की ऐंबी वैली संपत्ति की नीलामी प्रक्रिया जारी रहेगी: सुप्रीम कोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here