कोरोना गंभीर और वास्तविक खतरा है- उमर अब्दुल्ला

0

उमर अब्दुल्ला ने लोगों को कोरोना वायरस को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना उन्हें परेशान करने के लिए कोई साजिश नहीं है बल्कि यह एक वास्तविक और गंभीर खतरा है। नैशनल कान्फ्रेंस के उप प्रधान ने कहा कि पार्क, होटलों, अमरनाथ यात्रा चालू होने से कोरोनो महामारी के बारे में लोगों को भ्रमित और मिश्रित संकेत दिये जा रहे हैं।

उमर अब्दुल्ला सोशल साइट टवीट्र पर काफी सक्रिय रहते हैं। उन्होंने टवीट् करके ही लोगों को कोरोना महामारी को गंभीरता से लेने को कहा है। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में कोरोना बम फूट चुका है और अब तक 153 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों का आंकड़ा भी 6 हजार पार कर चुका है। इनमें सबसे ज्यादा मामले कष्मीर से हैं।

Previous articleJ-K: पंपोर में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर किया हमला,स्थानीय महिला घायल
Next articleवाराणसी के लोगों से बात करना भोलेनाथ के दर्शन करने जैसा-पीएम मोदी