मैं अपनी आजीविका वापस मांग रहा हूं। यह मेरा अधिकार है -श्री संत

0

नई दिल्ली। बीसीसीआई द्वारा आजीवन प्रतिबंध झेल रहे एस. श्रीसंत ने बड़ा बयान दिया है। एस. श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटाने के खिलाफ अपील करने के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के फैसले के बावजूद केरल का यह तेज गेंदबाज प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी को लेकर निश्चिंत है |

श्रीसंत ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘बीसीसीआई आप इससे बुरा किसी के साथ नहीं कर सकता। बीसीसीआई मैं भीख नहीं मांग रहा, मैं अपनी आजीविका वापस मांग रहा हूं. यह मेरा अधिकार है. तुम लोग भगवान से ऊपर नहीं हो| मैं फिर खेलूंगा’ |

गौरतलब है कि श्रीसंत पर 2013 में आईपीएल स्पाट फिक्सिंग में शामिल होने के लिए बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। पिछले सोमवार को केरल उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने आदेश पारित करके इस गेंदबाज का आजीवन प्रतिबंध हटाने के लिए कहा।

आपको बता दें कि श्रीसंत भारत की तरफ से 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।

Previous articleअब बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के नहीं होगा गाड़ी का इंश्‍योरेंस रिन्यूवल
Next article14 अगस्त 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए सोमवार का दिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here