पीवी सिंधू खिताब से एक कदम दूर, श्रीकांत बाहर

0
पिनांग(मलेशिया)। विश्व की 12वें नंबर की महिला खिलाड़ी भारत की पीवी सिंधू ने जबरदस्त प्रदर्शन के साथ शीर्ष वरीय कोरियाई खिलाड़ी को हराकर शनिवार यहां मलेशिया मास्टर्स बैंडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया लेकिन पुरूषों में दूसरी वरीय किदाम्बी श्रीकांत की हार के साथ उम्मीदें टूट गईं।
तीसरी वरीय सिंधू ने शीर्ष वरीय कोरिया की सूंग जी हियून के खिलाफ एक घंटे नौ मिनट तक चले कड़े संघर्ष के बाद 21-19 12-21 21-10 से जीत दर्ज कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
विश्व की आठवें नंबर की खिलाड़ी हियून के खिलाफ करियर के छठे मुकाबले में ङ्क्षसधू की यह चौथी जीत है। सिंधू को शीर्ष वरीय खिलाड़ी इससे पहले डेनमार्क ओपन और विश्व चैंपियनशिप में हरा चुकीं हैं। लेकिन पुरूष एकल में भारतीय उम्मीद और दूसरी वरीय श्रीकांत सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशिया के इस्कंदर जुल्कारनैन जैनुदीन की चुनौती से पार नहीं पा सके और 48 मिनट तक चले मुकाबले में उन्हें 25-27 9-21 से लगातार गेमों में शिकस्त झेलनी पड़ी। सिंधूफिलहाल टूर्नामेंट में अकेले भारतीय चुनौती संभाले हुए हैं।

Previous articleऑस्ट्रेलियन ओपन: हार के बाद हेविट ने लिया संन्यास
Next articleचंड़ीगढ़ पहुंचे गणतंत्र दिवस के मेहमान राष्ट्रपति ओलांद, पीएम मोदी ने किया स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here