ऑस्ट्रेलियन ओपन: हार के बाद हेविट ने लिया संन्यास

0

टेनिस के शानदार खिलाड़ियों में से एक लेटन हेविट ने अपने 20 साल के करियर को अलविदा कह दिया। गुरुवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन में पुरुष एकल मुकाबले में उन्हें डेविड फेरर ने हराया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हेविट ने टूर्नमेंट शुरू होने से पहले ही कहा था कि वह इसके बाद टेनिस से संन्यास ले लेंगे। उन्हें फेरर ने 6-2, 6-4, 6-4 से हराया।

 हार के तुरंत बाद हेविट ने कहा, ‘मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे 20 साल टेनिस खेलने का मौका मिला। मैंने इस कोर्ट पर काफी जीत दर्ज की है, यहां अपने करियर को समाप्त करके मैं काफी भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।’ हेविट ने 2001 में यूएस ओपन और 2002 में विंबलडन ओपन का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को दो बार डेविस कप भी दिलाया। हेविट 80 सप्ताह तक विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बने रहे थे। अपनी भावुक विदाई पर हेविट ने कहा, ‘मुझे इतने सालों तक जो साथ मिला वह मेरे लिए काफी मायने रखता है। यह पूरा साल मेरे लिए काफी मुश्किल रहा। मुझे लगा कि यह अलविदा कहने का सही समय है।’
Previous articleआतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सैयद सलाहुद्दीन ने PAK सरकार को दी चेतावनी
Next articleबच्चों में प्रतिस्पर्धा के गुण विकसित करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here