AAP का नया प्लान, पार्टी से नहीं निकाले जाएंगे कपिल मिश्रा

0

आम आदमी पार्टी (आप)के नेतृत्व पर लगातार हमला बोल रहे दिल्ली के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा को संभवत: पार्टी से निष्कासित नहीं किया जाएगा। ‘आप’ के सूत्रों ने बताया कि पार्टी से निकालने पर बागी विधायक को किसी अन्य पार्टी में शामिल होने या दिल्ली विधानसभा में अलग समूह बनाने का मौका मिल जाएगा और पार्टी एेसा नहीं चाहती है। हालांकि सदन में ‘आप’ के पास पूर्ण बहुमत है। किसी समय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विश्वासपात्र रहे मिश्रा ने उन पर तथा ‘आप’ के अन्य नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं जिससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा। ‘आप’ ने मिश्रा के आरोपों से इनकार करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया था।

अब तक 5 विधायकों को निलंबित कर चुकी है आप
अब तक पार्टी ने 5 विधायकों- कपिल मिश्रा, देविंद्र सेहरावत, अमानतुल्लाह खान और पूर्व मंत्री असीम अहमद खान तथा संदीप कुमार को निलंबित किया है। इनमें से किसी को भी पार्टी से निकाला नहीं गया है 5 विधायकों में से आेखला विधायक अमानतुल्लाह खान को छोड़कर बाकी सभी ने वर्ष 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘आप’ की शानदार जीत के बाद पार्टी नेतृत्व का विरोध किया था। तिमारपुर से पार्टी के विधायक पंकज पुष्कर जो निष्कासित ‘आप’ नेता और स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव के करीबी माने जाते हैं उन्होंने भी नेतृत्व के खिलाफ अवाज उठाई थी लेकिन उन पर भी कोई विशेष कार्रवाई नहीं हुई।

Previous articleजानिए आज का राशिफल
Next articleगोलकीपर ने कहा, पाकिस्तान को हराकर मेरा आत्मविश्वास आसमान पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here